विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने फिरोजाबाद विद्युत विभाग दक्षिणांचल डिविजन से गांधी पार्क तक अपनी मांगों को लेकर मसल जुलूस निकाला,विद्युत कर्मचारियों की मांगे हैं कि जो संविदा कर्मी है उन्हें नियुक्ति पत्र मिले और जो सरकारी कर्मचारी हैं जो acp दी जाती थी उसे पहले की तरह कर दिया जाए ऑर जो तीन दिसंबर को उत्तर प्रदेश सरकार से समझोता हुआ था उसे लागू किया जाए।
About Author
Post Views: 266