वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के पर्यवेक्षण मे दिनाँक 12.03.2023 को पंजीकृत मु0अ0स0 165/23 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद में नामित अभियुक्तगण 01.धर्मेन्द्र उर्फ डीके, 02. मनोज को आज दि0 13.03.2023 को थाना शिकोहाबाद पुलिस द्वारा चैकिंग संदिग्ध वाहन व्यक्ति के दौरान मुखबिर की सूचना पर बौझिया कट से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर समय से मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।

👉 नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. धर्मेन्द्र उर्फ डीके पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी अजायपुर थाना फरिहा जिला फिरोजाबाद हाल पता लक्ष्मी नगर बोझिया थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
2. मनोज पुत्र भीष्मपाल निवासी मोहिनी पुर थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद , हाल पता लक्ष्मी नगर बोझिया थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।

👉 आपराधिक इतिहास अभियुक्त धर्मेन्द्र उर्फ डीकेः-
1. मु0अ0स0 165/22 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0स0875/22 धारा 386 भादवि थाना शिकोहाबाद ।
3. मु0अ0स0 602/22 धारा 384.323.504 भादवि थाना शिकोहाबाद ।
4. मु0अ0स0 668/22 धारा 504.323.427.307 भादवि थाना सिरसागंज ।
5. मु0अ0स0 171/15 धारा 147.323.504 भादवि थाना फरिहा ।
6. मु0अ0स0 49/18 धारा 147.148.452.504.323.324.506 IPC PS फरिहा ।

👉 आपराधिक इतिहास अभियुक्त मनोजः-
1. मु0अ0सं0 875/22 धारा 386 भादवि थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 165/22 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।

👉 गिरफ्तार/बरामद करने वाले अधिकारी/कर्म0गणो के नामः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री हरवेन्द्र मिश्रा थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
2. निरीक्षक अपराध रमेश सिंह यादव थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
3. व0उ0नि0 श्री अशोक कुमार थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 34 हरीशचन्द थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
5. का0 262 रवीश कुमार थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh