शिकोहाबाद। नगर के गढैया मोहल्ला स्थित अग्रवाल धर्मशाला में कल्पतरु ट्रस्ट ने होली मिलन समारोह को धूमधाम के साथ मनाया। समारोह का शुभारम्भ ट्रस्ट के संस्थापक कृष्ण कुमार खण्डेलवाल ने दीप प्रज्जवलन कर किया। होली मिलन में भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें ट्रस्ट के सदस्य ही कलाकारों के रूप में रहे।
सदस्यों ने अपनी बारी आने पर बेहतर प्रस्तुति देकर भजनों से सभी दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया। सदस्य कलाकारों ने कन्हैया के भजनों पर महिला पुरुषों को थिरकने को मजबूर कर दिया। सभी महिला पुरुष सदस्यों ने एक इसरे के साथ फूलों की होली खेली। धर्मशाला प्रांगण में चारों तरफ फूल ही फूल नजर आ रहे थे। धर्मशाला प्रांगण बांके बिहारी व राधा रानी के जय घोष से गुंजायमान हो रहा था। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल वंटी, सचिव तरुण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष हेमन्त सोनी, विपिन अग्रवाल, अतुल सिंघल, नवीन चंदेल, ओम शंकर चौहान, मनु तोमर, अमन मित्तल, गगन तोमर, विकास पालीवाल, संजय तोमर, सुधीर तोमर, आशीष अग्रवाल, राज पचौरी के अलावा महिला मंण्डल में अध्यक्ष नीतू गोयल, सचिव शालिनी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संध्या अग्रवाल, शोभा खडेलवाल, सोनिका, नीतू, निधी, खुशबू, सोनम, प्रियंका, किशोरी और कविता मौजूद रहीं।