फेक करेंसी छापने के एक और आरोपी गिरफ्तार कर भेजा जेल
इससे पूर्व छह भेजे जा चुके हैं जेल, एक ने कोर्ट में किया सरेंडर
फिरोजाबाद। शिकोहाबाद पुलिस और एसओजी की टीम ने सर्विलांस की टीम के साथ जनवरी माह में नकली नोट छापने के कारोबार पर छापा मार कर बड़ी संख्या में नकली नोट और छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इस दौरान कई लोग फरार हो गये थे। पुलिस ने शनिवार को वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
सीओ देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि थाना पुलिस ने एसओजी और सर्विलांस टीम के साथ नौ जनवरी को आगरा के बाह थाना क्षेत्र में दबिश देकर जाली नोट छापने के अड्डे पर कार्यवाही की थी। मौके से बड़ी संख्या में नकली नोट, प्रिंटर, कागज और अन्य उपकरण बरामद करने के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने पकड़े गये सभी छह लोगों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया था। इसके बाद एक आरोपी सोनू पंडित निवासी नगला पानसहाय थाना उत्तर ने विगत सप्ताह कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। इधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान में जुटी हुई है। शनिवार को स्टेशन रोड से एक संदिग्ध युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने अपना नाम रामसंत निवासी बलारपुर बताया। पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह जाली नोट करेंसी पकड़ने वाले मामले में फरार चल रहा है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया। सीओ ने बताया कि शेष आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।