अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान में थाना शिकोहाबाद पुलिस द्वारा 320 ग्राम चरस व अवैध अग्रेजी शराब के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के अऩुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के पर्यवेक्षण मे दिनांक 11.03.2023 को थाना शिकोहाबाद पुलिस द्वारा चेकिंग संदिग्ध वाहन व्यक्ति व मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सुकेन्द्र यादव पुत्र भारत सिहं निवासी ताखा थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद को एटा चौराहा से प्रतापपुर चौराहा की तरफ सर्विस रोड पर शुभ हास्पिटल के पहले स्थित रेस्टोरेन्ट यदुवंश फूड कोर्नर से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के कब्जे से 320 ग्राम चरस व अवैध अग्रेजी शराब गैरप्रान्त 43 क्वाटर बरामद की गयी । जो अपने सह अभियुक्तगणो 1. मालिक विमलेश 2. शिवम यादव 3. गुलशन बघेल के साथ मिलकर रेस्टोरेन्ट चलाने के बहाने अवैध रूप से रूपये लेकर कमरा उपलब्ध कराता था । घटना के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0स0 162/2023 धारा 420 भादवि व 8/20 एनडीपीएस एक्ट व 60/63 आवकारी अधि0 पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
सुकेन्द्र यादव पुत्र भारत सिहं निवासी ताखा थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद
बरामदगी का विवरण
320 ग्राम चरस व अवैध अग्रेजी शराब गैरप्रान्त 43 क्वाटर बरामद
आपराधिक इतिहास सुकेन्द्र यादव
1. मु0अ0स0 162/2023 धारा 420 भादवि व 8/20 एनडीपीएस एक्ट व 60/63 आवकारी अधि0
गिरफ्तार/बरामद करने वाले अधिकारी/कर्म0गणो के नामः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री हरवेन्द्र मिश्रा थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
2. व0उ0नि0 श्री अशोक कुमार थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
3. का0 204 विक्रम सिहं थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 1410 नीरज कुमार थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
5. म0का0 232 नीशू थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
6. म0का0 948 पूजा थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।