थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा बाइक चोर गैंग के 03 शातिर सदस्यों को चोरी की 03 मोटरसाइकिल एवं अवैध असलाह सहित किया गया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा मोटरसाइकिल चोरी पर अंकुश लगाने एवं वाहन चोरों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान आज दिनांक 12/03/2023 को रूपसपुर चौराहा थाना क्षेत्र लाइनपार फिरोजाबाद से 03 नफर अभियुक्तगण 1-रिंकू 2- ललित उर्फ सुल्ला 3-जयप्रकाश उर्फ जेपी को 03 चोरी की मोटर साइकिल बुलेट, एक देशी तंमचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर के गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण से बरामदगी के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्य़वाही की जा रही है ।

👉 नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण –
1-रिंकू पुत्र विजयप्रकाश निवासी जलोपुरा थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
2-ललित उर्फ सुल्ला पुत्र नरेन्द्र उर्फ भूरी सिह निवासी ढोलपुरा थाना लाइनपार जिला फिरोजाबाद ।
3-जयप्रकाश उर्फ जेपी पुत्र अरविन्द यादव निवासी गढी धर्मी थाना नगला सिंघी फिरोजाबाद हाल निवासी रूपसपुर थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।

👉 गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण से बरामदगी का विवरण-
1-मोटर साइकिल बुलट रंग काला नम्वर यूपी 85 बीएस 9752 चैसिस नम्वर ME3U3S5F1LH129502 इन्जन नम्वर – U3S5F1LH355998
2-मोंटर साइकिल बुलट नम्वर यूपी 85 बीएस 9752 चैसिस नम्वर – ME3U3S5F1LH129502 व इन्जन नम्वर- U3S5F1LH355998
3-मोटर साइकिल बुलट रंग काला नम्वर यूपी 83 ए एक्स 2109 इन्जन नम्वर –U3S5C2JD108895 चैसिस नम्वर- ME3U3S5C2JD147502
4- एक अवैध तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर

आपराधिक इतिहास रिंकूः-
1-मु0अ0स0-62/2023 धारा 411/412/414/420/467/468/471 आईपीसी थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
2-मु0अ0स0-63/2023 धारा 3/25 A Act थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।

आपराधिक इतिहास ललित उर्फ सुल्लाः-
1-मु0अ0स0-62/2023 धारा 411/412/414/420/467/468/471 आईपीसी थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।

आपराधिक इतिहास जयप्रकाश उर्फ जेपीः-
1-मु0अ0स0-62/2023 धारा 411/412/414/420/467/468/471 आईपीसी थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
2-मु0अ0स0-273/2021 धारा 392/411 आईपीसी थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।
3-मु0अ0स0-279/2021 धारा 3/25 A Act थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।
4-मु0अ0स0-10/2022 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।

👉 गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1-प्रभारी निरीक्षक अनुरूद्ध प्रताप सिह थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
2-उ0नि0 श्री अमरपाल तोमर थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
3-है0का0 565 अनिल कुमार थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
4-है0का0 474 धर्मेन्द्र सिह थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
5-है0का0 257 शिशुपाल सिह थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh