थाना रजावली पुलिस टीम द्वारा शातिर लूटेरे अभियुक्त शंकर सिंह को लूट से सम्बन्धित आधार कार्ड, पैन कार्ड, एक डायरी व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार । ‼️‼️
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के कुशल नेतृत्व में थाना रजवाली पुलिस टीम द्वारा द्वारा थाना नारखी के मु0अ0सं0 41/2023 धारा 392/420/411 भादवि व थाना पचोखरा के मु0अ0सं0 32/2023 धारा 394/411 भादवि में वांछित अभियुक्त 1. शंकर सिंह पुत्र कप्तान सिंह निवासी गढी बैसाल थाना रजावली जनपद फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से एक अदद तमन्चा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है । बरामद तमन्चा के बारे में अभियुक्त ने पूछने पर बताया कि इसी तमन्चे को लेकर मैं लूट आदि की घटना अपने साथियों के साथ करता था। जिसके आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 55/2023 धारा 3/25 ए एक्ट पंजीकृत किया गया है । शंकर सिंह उपरोक्त थाना नारखी व थाना पचोखरा के लूट के मुकदमों में वांछित चल रहा था तथा अभियुक्त के कब्जे से थाना पचोखरा के मु0अ0सं0 32/2023 धारा 394/411 भादवि से सम्बन्धित (एक अदद आधार कार्ड , एक अदद पैन कार्ड, एक अदद डायरी) भी बरामद हुए । उपरोक्त अभियुक्त को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
1. शंकर सिंह पुत्र कप्तान सिंह निवासी गढी बैसाल थाना रजावली जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 25 वर्ष
आपराधिक इतिहास अभियुक्त —
1.मु0अ0सं0 55/2023 धारा 3/25 ए एक्ट थाना रजावली जनपद फिरोजाबाद
2.मु0अ0सं0 32/2023 धारा 394/411 थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद
3.मु0अ0सं0 41/2023 धारा 392/420/411 भादवि थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद
बरामदगी का विवरण :-
1.अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमन्चा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद होना।
2.अभियुक्त के कब्जे से थाना पचोखरा के मु0अ0सं0 32/2023 धारा 394/411 भादवि से सम्बन्धित एक अदद आधार कार्ड पैन कार्ड व एक अदद डायरी व जामा तलाशी से 120 रुपये बरामद हुए
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.प्र0नि0 श्री उमापति मिश्र थाना रजावली जनपद फिरोजाबाद
2.उ0नि0 श्री मुनेश कुमार चौकी प्रभारी नगला बीच थाना रजावली जनपद फिरोजाबाद
3.उ0नि0 श्री राजीव चित्रांश चौकी प्रभारी तजापुर थाना रजावली जनपद फिरोजाबाद
3.है0का0 335 शिवकुमार थाना रजावली जनपद फिरोजाबाद
4.का0 595 श्यामवीर सिंह थाना रजावली जनपद फिरोजाबाद
5.का0 1007 अभिषेक शर्मा थाना रजावली जनपद फिरोजाबाद