एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बसई मु0पुर पुलिस टीम द्वारा 04 शातिर अभियुक्तों को लूट/डकैती की योजना बनाते हुए अवैध असलाह व कारतूस, कटर, 02 बैट्ररा व इन्वर्टर एवं 05 लोहा काटने के ब्लेड बरामदगी सहित किया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे ऑपरेशन पाताल के अन्तर्गत अवैध असलाह रखने वाले अपराधियो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश निर्गत किये थे। चैकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति व तलाश वांछित अपराधीगण के चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व तथा क्षेत्राधिकारी सदर जनपद फिरोजाबाद के पर्यवेक्षण में दिनांक 05.03.2023 को थाना बसई मोहम्मदपुर फिरोजाबाद पुलिस टीम द्वारा दौराने गश्त व चैकिंग व चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन के सोफीपुर दरगाह के सामने सड़क के किनारे बायी तरफ बन्द पडे गिट्टी के प्लान्ट पर समय करीब 02.10 बजे अवैध असलाह मय कारतूस मय इन्वर्टर , बैट्री के साथ अभियुक्तगण 01. अजय यादव पुत्र श्री महेश यादव निवासी नगला भाऊ गोविन्द नगर थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद 2. ब्रजेश पुत्र श्यामसिंह यादव निवासी उपरोक्त 3. शीलेश यादव पुत्र मुन्नालाल यादव निवासी उपरोक्त 04. कुलदीप यादव पुत्र श्रीकृष्ण यादव निवासी नगला भाऊ तहसील के पास थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद जो किसी घटना की फिराक में थे को CMP/रिवाल्वर 32 बोर व 05 जिंदा कारतूस 32 बोर मय गलाइन्ड़र मय ब्लैड़, टार्च, इन्वर्टर, बैट्री के गिरफ्तार किया गया अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही जो शातिर किस्म के अपराधी है। अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध थाना बसई मो0पुर पर मु0अ0सं0 27/2023 धारा 398/401 भादवि व अभियुक्त अजय यादव पुत्र श्री महेश यादव निवासी नगला भाऊ गोविन्द नगर थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद के विरूद्ध थाना बसई मोहम्मदपुर पर मु0अ0सं0 28/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व अभियुक्त ब्रजेश पुत्र श्यामसिंह यादव निवासी उपरोक्त 3. शीलेश यादव पुत्र मुन्नालाल यादव निवासी नगला भाऊ गोविन्द नगर थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद के विरूद्ध सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1-अजय यादव पुत्र श्री महेश यादव निवासी नगला भाऊ गोविन्द नगर थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद
2- ब्रजेश पुत्र श्यामसिंह यादव निवासी नगला भाऊ गोविन्द नगर थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
3- शीलेश यादव पुत्र मुन्नालाल यादव निवासी उपरोक्त निवासी नगला भाऊ गोविन्द नगर थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
4-कुलदीप यादव पुत्र श्रीकृष्ण यादव निवासी नगला भाऊ तहसील के पास थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
बरामदगी –
1- एक एदद सीएमपी 32 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस (अजय यादव उपरोक्त से )
2- 01 अदद प्लास्टिक की टार्च हरे रंग (ब्रजेश उपरोक्त से)
3-03 अदद कारतूस जिन्दा 32 बोर बरामद (शीलेश यादव उपरोक्त से)
4- दो अदद बैट्री AMARON TALL TUBULAR व 01 अदद इनवर्टर माईक्रोटैक कम्पनी , 01 अदद कटर हिटमैन कम्पनी का मय 05 अदद लोहा काटने के ब्लेड़ मय उपकरण (कुलदीप यादव उपरोक्त से)
आपराधिक इतिहास अभियुक्त अजय यादव उपरोक्त-
मु0अ0सं0 27/2023 धारा 398/401 भादवि थाना बसई मोहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद।
मु0अ0सं0 28/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बसई मोहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त ब्रजेश उपरोक्त-
मु0अ0सं0 27/2023 धारा 398/401 भादवि थाना बसई मोहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद।
मु0अ0सं0 29/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बसई मोहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त कुलदीप यादव उपरोक्त-
मु0अ0सं0 27/2023 धारा 398/401 भादवि थाना बसई मोहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद।
गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1- थानाध्यक्ष कृपाल सिंह थाना बसई मौ0पुर जनपद फिरोजाबाद ।
2- उ0नि0 नरेन्द्र सिंह थाना बसई मौ0पुर जनपद फिरोजाबाद ।
3- उ0नि0 अजयपाल सिंह थाना बसई मौ0पुर जनपद फिरोजाबाद ।
4- आरक्षी सुकील खान थाना बसई मौ0पुर जनपद फिरोजाबाद ।
5- आरक्षी सुभेन्द्र सिंह थाना बसई मौ0पुर जनपद फिरोजाबाद ।
6- आरक्षी गुंजन सिंह थाना बसई मौ0पुर जनपद फिरोजाबाद ।