फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजलाल खावरी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा घरेलू रसोई गैस के सिलेंडर में हुई वृद्वि को लेकर जिला मुख्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। साथ ही रसोई गैस की कीमतों में हुई वृद्वि को वापस लेने की मांग की।
जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर रसोई गैस के दामों में हुई वृद्वि को लेकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता ने हाथों में मंहगाई संबंधी स्लोगन लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बहुत हुई मंहगाई की मार, चारो और हाहाकार, पंूजीपतियों की दलाली बंद करो, भाजपा हराओ, महंगाई हटाओ, गैस की कीमत कम करो आदि नारे लिखे थे। इस अवसर पर प्रदेश सचिव आशुतोष दीक्षित ने कहा गैस की बढ़ी हुई कीमतों को काग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। अगर बढ़ी हुई गैस की कीमतों का वापस नहीं लिया गया तो संसद से लेकर सड़क तक आंदोलन होगा। जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार जनविरोधी सरकार है। गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार से इसका कोई लेना देना नहीं है। जिस प्रकार से हवाई जहाज के तेल की कीमत है कम की गई हैं और घरेलू गैस की कीमतों में वृद्धि की गई है उससे पता चलता है कि यह सरकार पूंजीपतियों की सरकार है। इस सरकार का गरीब, मध्यमवर्गीय, किसान, जवान, महिलाओं, युवाओं की परेशानियों से कोई लेना देना नहीं है। कांग्रेस पार्टी इस वृद्धि का विरोध करती है और इसे वापस लेने की मांग करती है। प्रदर्शन करने के दौरान जिला उपाध्यक्ष मनोज भटेले, एआईसीसी सदस्य प्रतिमा पाल, महिला जिलाध्यक्ष योगेश दिवाकर, पीसीसी सदस्य शशी शर्मा, जिला उपाध्यक्ष छेत्रपाल सिंह यादव, टूंडला नगर अध्यक्ष योगेंद्र सिंह सिसोदिया, जिला महासचिव चंद्रकांत यादव, पीसीसी सदस्य शफात खान राजू, पीसीसी सदस्य हाजी नसीर अहमद, लाला राइन गांधी, यश दुबे, अनिल कुमार जाटव, मोना वार्ष्णेय, सपना दीक्षित, राजदुलारी पाल, सपना दिवाकर, मुक्ता वार्ष्णेय, सावित्री देवी, विमलेश, सरोज, शिखा, रंजीत मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh