उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री बृजलाल खावरी जी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी फिरोजाबाद के अध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में ₹50 की तथा वाणिज्यिक सिलेंडर में ₹350.50 पैसे की वृद्धि पर दबरई स्थित जिला मुख्यालय पर कांग्रेसियों द्वारा जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं जनपद फिरोजाबाद के प्रभारी श्री आशुतोष दीक्षित जी शामिल हुए। प्रदेश सचिव श्री आशुतोष दीक्षित जी ने कहा गैस की बढ़ी हुई कीमतों को काग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी संसद से लेकर सड़क तक आंदोलन होगा अगर बढ़ी हुई कीमतें वापस नहीं ली गई।इस मौके पर हाथों में तख्तियां लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता “भाजपा हराओ महंगाई हटाओ”, “महंगाई पर हल्ला बोल”, “गैस की कीमत कम करो, आदि नारे लगा रहे थे।जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया केंद्र की और प्रदेश की सरकार जनविरोधी सरकार है। गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार से इसका कोई लेना देना नहीं है। जिस प्रकार से हवाई जहाज के तेल की कीमत है कम की गई हैं और घरेलू गैस की कीमतों में वृद्धि की गई है उससे पता चलता है कि यह सरकार पूंजीपतियों की सरकार है इस सरकार का गरीब मध्यमवर्गीय,किसान,जवान, महिलाओं,युवाओं की परेशानियों से कोई लेना देना नहीं है।कांग्रेस पार्टी इस वृद्धि का विरोध करती है और इसे वापस लेने की मांग करती है।जिससे होली के त्यौहार पर आम जनमानस की जेब पर बोझ ना पड़े। आज हमारी माताओं बहनों को इस सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण अपनी रसोई चलाना मुश्किल हो गया है।कांग्रेस पार्टी इस वृद्धि की निंदा करती है।प्रदर्शन करने के दौरान जिला उपाध्यक्ष मनोज भटेले,एआईसीसी सदस्य प्रतिमा पाल,महिला जिलाध्यक्ष योगेश दिवाकर, पीसीसी सदस्य शशी शर्मा,जिला उपाध्यक्ष छेत्रपाल सिंह यादव,टूण्डला नगर अध्यक्ष योगेंद्र सिंह सिसोदिया,जिला महासचिव चंद्रकांत यादव,पीसीसी सदस्य शफात खान राजू,पीसीसी सदस्य हाजी नसीर अहमद,लाला राइन गांधी, यश दुबे,अनिल कुमार जाटव,मोना वार्ष्णेय,सपना दीक्षित,राजदुलारी पाल,सपना दिवाकर, मुक्ता वार्ष्णेय,सावित्री देवी,विमलेश, सरोज़,शिखा,रंजीत, लोग उपस्थित थे।