फिरोजाबाद। नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा चंदवार गेट से लेकर छारबाग तिराहा तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। दुकानदारों द्वारा त्यौहार के मद्देनजर बाहर रखे सामान पर अतिक्रमण हटाओ अभियान के अधिकारियों द्वारा आपत्ति जताई गई। इस दौरान व्यापारियों की प्रवर्तन दल के अधिकारियों से नौक-झौक भी हुई।
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष मोहन गुप्ता ने कहा इस समय त्यौहार का समय है। त्यौहार के समय दुकानदार अपना थोड़ा बहुत सामान तो बाहर रख लेते हैं, जिसमें कुछ फुटपाथ पर पटरी वाले दुकानदार भी होते हैं। जो फड़़ लगाकर सामान बेचते हैं। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि त्यौहार के बाद अभियान चलाई, जिससे हमें कोई आपत्ति नहीं है। त्यौहार पर गरीब लोग सड़कों पर फड लगा कर अपना सामान बेचते हैं। वे लोग अपना सामान लेकर कहां जाएंगे। इस दौरान मीडिया प्रभारी अनिल कुमार झा सहित सभी क्षेत्रीय दुकानदार मौजूद रहे।