फिरोजाबाद। बुधवार को एस.आर.के. (पीजी) कॉलेज के मैदान पर बालीबॉल एवं बैडमिन्टन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डॉ प्रमोद कुमार सिरौठिया ने स्टॉफ के साथ मैंच खेलकर किया। दोनों प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं द्वारा उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार सिरौठिया ने बताया कि दो मार्च वार्षिक खेल महोत्सव का समापन होगा। जिसमें बैडमिंटन का फाइनल मैच खेला जायेगा। कार्यक्रम में डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा के कुलसचिव डॉ विनोद कुमार सिंह समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि होगे। प्रदीप कुमार गुप्ता, निदेशक उ.प्र. क्रिकेट एसोसिएशन, दिनेश चंद्र गुप्ता कार्यकारिणी सदस्य, उ.प्र. बैडमिन्टन एसोसिएशन एवं अध्यक्ष, जिला बैडमिन्टन एसोसिएशन विशिष्ट अतिथि होंगे। उन्होंने बताया कि सभी विजेता टीमों एवं उनके खिलाड़ियों को समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा। इस दौरान प्रो. एस.एम. शर्मा, सुबोध कुमार, डॉ अमित कुमार शर्मा, नवीन कुमार लवानियाँ, पंकज भारद्वाज, अमर प्रकाश, व्योमेश यादव, रितु शर्मा, डॉ वंदना सिंह, नित्य प्रकाश सिंह, डॉ आलोक प्रताप सिंह सिकरवार, सुखवीर सिंह, संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh