जिला पंचायत अध्यक्षा हर्षिता सिंह ने सिरसागंज में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की तीन दिवसीय प्रदर्शनी का फीटा काटकर किया शुभारम्भ।

उत्तर प्रदेश सरकार के मा0 पर्यटन मंत्री श्री जयवीर सिंह की पुत्रवधू श्रीमती हर्षिता सिंह सुमित प्रताप द्वारा केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाऐं, कार्यक्रमों व उपलब्धियों एवं जन सामान्य के उत्थान हेतु लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों तथा सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास एवं सबका प्रयास विषयक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की तीन दिवसीय भव्य प्रदर्शनी का बुधवार को सिरसागंज में फीता काटकर उदघाटन व शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्षा व उनके साथ विशिष्ठ अतिथि सुमित प्रताप सिंह, ब्लाॅक प्रमुख अरांव कमलेश राजपूत, पूर्व चेयरमैन सिरसागंज नगर पालिका सोनी शिवहरे व एसडीएम सिरसागंज डा बुशरा बानो सहित क्षेत्रवासियांे ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। यह प्रदर्शनी 01, 02 व 03 मार्च तक निरंतर देखी जा सकेगी इसके लिए जिला पंचायत अध्यक्षा ने सभी क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वह अधिक से अधिक संख्या में आकर प्रदेश व केन्द्र सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत हो और उनका लाभ उठाऐं। इस अवसर पर उन्होने प्रदर्शनी में केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा किये गए विभिन्न कल्याणकारी कार्य एव संचालित योजनाओं, कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार के सभी कार्यक्रमों के मूल में लोक कल्याण की भावनाएंे निहित है। उन्होने बताया कि सरकार द्वारा मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज, युवाओ को नौकरी, एक्सप्रेसवे, मिशन रोजगार, महिला सशक्तिकरण, कृषि आदि कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है, जिसका सीधा लाभ जन सामान्य को मिल रहा है। उन्होने बताया कि सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गयी इस भव्य प्रदर्शनी में प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों को अच्छे ढंग से दर्शाया गया है। उन्होने बताया कि यह प्रदर्शनी आम जन के लिये बहुत ही उपयोगी है, इसका अवलोकन कर आम जन प्रदेश व केन्द्र सरकार द्वारा किए गए गत वर्षों के कार्यों एवं सरकार के रिपोर्ट कार्ड की जानकारी प्राप्त कर सकते हंै।
कार्यक्रम के दौरान मा0 पर्यटन मंत्री के पुत्र सुमित प्रताप प्रताप सिंह ने बडी संख्या में उपस्थित क्षेत्रवासियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया कि इस प्रदर्शनी में लगाए गए पैनलों, डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से हर एक योजना का विस्तृत विवरण उपलब्ध कराया गया है। उन्होने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश को देश में न0 1 बनाने के लिए व्यापक कदम उठाए है, इसके तहत ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित कर प्रदेश को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने एवं युवाआंें को रोजगार देने के अवसर मुहैया कराए जा रहें है। उन्होने कहा कि सरकार अंत्योदय की अवधारणा को आगे बढाते हुए समाज में अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति की चिंता करते हुए उसको योजनाओं का लाभ पहुंचा रहीं है। इस अवसर पर सूचना विभाग द्वारा केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं से सम्बन्धित निशुल्क प्रचार सहायक का वितरण किया गया, जिसकोे स्वंय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्षा द्वारा लोगों को वितरित किया।
इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता एवं जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर, प्रधान सहायक दिलशाद अहमद एवं जीशान हुसैन सहित भारी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh