थाना टूण्डला पुलिस ने चोरी करने वाले 02 अभियुक्तो को एक अदद आटो न0 UP83CT4089 ,एक अदद लोंग ,एक जोडी पायल ,एक अदद पर्स पीला रंग, एक अदद आधार कार्ड व 15000 रू बरामदगी सहित किया गिरफ्तार ।
थाना टूण्डला द्वारा 02 शातिर चोर को किया गिरफ्तार ।
अभियुक्तगणो के कब्जे से एक अदद आटो न0 UP83CT4089 ,एक अदद लोंग ,एक जोडी पायल ,एक अदद पर्स पीला रंग, एक अदद आधार कार्ड व 15000 रू बरामद ।
पकंडे गये अभियुक्तगण बन्द पडे मकान में करते थे चोरी ।
घटना का विवरण— थाना टूण्डला के अन्तर्गत अर्शिमा पुत्री स्व0 आबिद हुसैन निवासी शिव नगर थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद द्वारा दिनांक 18/2/23 को अपने घर का ताला तोडकर चोरी करने के सम्बन्ध में दिनांक 19.02.2023 को समय दोप. करीब 3:30 बजे टूण्डला बाजार से सामान खरीदने हेतु मार्केट जाने पर पर्स चोरी हो जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 110/23 धारा 457/380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा वाछिंत अपराधियों चोरो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला महोदय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार उ0नि0 योगेश नागर मय हमराह का0 401 लक्ष्मण, का0 123 भूपेन्द्र सिंह के द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना टूण्डला क्षेत्र मे दिनांक 19.02.2023 को शिवनगर टूण्डला से मकान का ताला तोडकर चोरी करने वाले अभि0गण को दिनांक 28.02.2023 को समय 19.45 बजे नगर पालिका के पीछे खाली मैदान टूण्डला से किया गया गिरफ्तार । जिसके सम्बन्ध मे थाना टूण्डला पर मु0अ0स0 110/2023 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत है ।अभियुक्तगण के कब्जे से एक अदद आटो न0 UP83CT4089 ,एक अदद लोंग ,एक जोडी पायल ,एक अदद पर्स पीला रंग, एक अदद आधार कार्ड व 15000 रू बरामद बरामद हुई है अभियुक्तगण को माल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. पुष्पेन्द्र उर्फ गुल्ला पुत्र भगवान सिंह निवासी न्यू शिव नगर कस्बा व थाना टून्डला जिला फिरोजाबाद
2. रोहित उर्फ बुर्रू पुत्र ओमप्रकाश निवासी न्यू शिव नगर कस्बा व थाना टून्डला जिला फिरोजाबाद
विवरण पूछताछ —-
अभियुक्तगण ने पूछताछ करने पर बताया कि उन्होनें कुछ दिन पहले शिवनगर कस्बा टूण्डला से एक बन्द मकान में चोरी किया था समान ।
आपराधिक इतिहास-
1. पुष्पेन्द्र उर्फ गुल्ला पुत्र भगवान सिंह निवासी न्यू शिव नगर कस्बा व थाना टून्डला जिला फिरोजाबाद
2. मु0अ0सं0 312/21 धारा 380/411/413/457 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
3. मु0अ0सं0 315/21 धारा 380/411/413 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
4. मु0अ0सं0 363/21 धारा 380/411/413/457 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
5. मु0अ0सं0 364/21 धारा 380/411/413/457 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
6. मु0अ0सं0 470/2020 धारा 323/341/354/504/506 भादवि व 7/8 पोक्सो एक्ट थाना टूण्डला फिरोजाबाद
7. मु0अ0सं0 473/21 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
8. मु0अ0सं0 110/2023 धारा 457/380/411 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
2. रोहित उर्फ बुर्रू पुत्र ओमप्रकाश निवासी न्यू शिव नगर कस्बा व थाना टून्डला जिला फिरोजाबाद
1. मु0अ0सं0 110/2023 धारा 457/380/411 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
बरामदगी का विवरण-
1. 15000 रुपये रूपये नगद ।
2. एक अदद लोंग ,
3. एक जोडी पायल ,
4. एक अदद पर्स पीला रंग,
5. एक अदद आधार कार्ड,
6. एक अदद ऑटो न0 UP83CT4089,
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाले थाना टूण्डला पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 श्री प्रदीप कुमार 2. उ0नि0 योगेश नागर
3.का0 भूपेन्द्र 4.का0 लक्ष्मण सिंह ।