माननीय हरवीर सिंह, जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फिरोजाबाद के निर्देशानुसार 17 एवं 18 मार्च 2023 को प्री-लिटीगेशन स्तर पर बैंक के ऋण बसूली मामलों तथा 25 मार्च को मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों के निस्तारण के सम्बन्ध में विशेष लोक अदालत का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। मार्च माह में विशेष लोक अदालत के आयोजन के सम्बन्ध में प्राधिकरण के सचिव यजुवेन्द्र विक्रम सिंह, द्वारा अवगत कराया गया कि चूंकि वित्तीय वर्ष 2022-23 का अंतिम माह मार्च है, जिसमें बैंकों द्वारा अपने एन०पी०ए० खाते को समाप्त करने हेतु ऋणदाताआें अधिक छूट देने की संभावना रहती है। इसके साथ ही आम जनता द्वारा भी उक्त वित्तीय वर्ष में बैंकों के साथ बैठकर अपने ऋण खातों पर अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने की संभावना रहती है। इसी के दृष्टिगत राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नर्इ दिल्ली उवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशों में माननीय हरवीर सिंह, जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फिरोजाबाद की अध्यक्षता में 17 व 18 मार्च 2023 को बैंकों के ऋण बसूली वादों के बावत विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है इसमें महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि उक्त विशेष लोक अदालत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फिरोजाबाद के निर्देशों में होते हुए भी समस्त सम्बन्धित बैंकों में ही आयोजित की जायेगी। समस्त बैंकों द्वारा अपने नोटिस, सम्मन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फिरोजाबाद के माध्यम से प्रेषित की जायेगी परन्तु उनका निस्तारण सभी सम्बन्धित बैंकों की शाखाआें में ही किया जायेगा। इसका उददेश्य यह है कि सुदूर रहने वाली आम जनता को अपने घर के पास स्थित बैंक शाखाआें में ही जाकर मामले को सुलह के आधार पर निस्तारित करा सकते हैं।
इसी क्रम में प्राधिकरण के सचिव यजुवेन्द्र विक्रम सिंह द्वारा बताया गया कि 25 मार्च को मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों के निस्तारण के सम्बन्ध में भी विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है इसका उददेश्य भी वित्तीय वर्ष 2022-23 के अंतिम माह होने के कारण बीमा कम्पनियाँ लंबित वादों का अधिक से अधिक निस्तारण करना चाहेंगीं। 25 मार्च को मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों से सम्बन्धित विशेष लोक अदालत के आयोजन से पूर्व कम से कम दो प्री-ट्रायल बैठकों की तिथि भी निर्धारित की जायेगी, जिसकी सूचना बीमा कम्पनियों को प्राधिकरण की तरफ से दे दी जायेगी। इस सम्बन्ध में मोटर दुर्घटना प्रतिकर दावा अधिकरण के पीठासीन अधिकारी राजेश कुमार सिंह से अनुरोध किया गया है कि वह एेसे मामले जिनमें सुलह के आधार पर वादों का निपटारा हो सकता है, नोटिस प्रेषित करें। प्राधिकरण के सचिव यजुवेन्द्र विक्रम सिंह द्वारा फिरोजाबाद की आम जनता से यह आग्रह किया गया है कि वे मार्च माह में आयोजित उपरोक्त विशेष लोक अदालतों का अधिक से अधिक लाभ उठायें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh