एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में चलाये जा रहे चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन अभियान के दौरान थाना मक्खनपुर पुलिस टीम द्वारा एक शातिर अभियुक्त मनोज को मय 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर व 01 कारतूस नाजायज बरामदगी सहित किया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के द्वारा जनपद में चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चैकिंग अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल पर्यवेक्षण में रात्रि गस्त के दौरान पुलिस टीम के चौकी प्रभारी कस्बा उ0नि0 श्री आनन्द कुमार मय हमराह को जरिये मुखबिर खास सूचना मिली की एक व्यक्ति जेबडा तिराहा से बैक की तरफ आ रहा है। जिसके पास नाजायज असलाह व कारतूस हैं, जल्दी की जाये तो पकडा जा सकता है । मुखविर की सूचना पर विश्वास कर हम पुलिस टीम द्वारा बैक चौराहा पर पहुँचकर देखा तो एक व्यक्ति जेबडा तिराहा से SBI बैक की तरफ से आता दिखाई दिया जिसे मुखबिर द्वारा इशारे से बताया गया पुलिस टीम द्वारा एकाएक उनके पास पहुँचकर रोका व टोका गया तो वह पीछे मुड कर तेज कदमों में भागने लगा । मौका दिये गये बगेर घेर घोट कर उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया । पकडे हुए व्यक्ति से नाम पता पूछा तो अपना नाम मनोज कुमार कुशवाह पुत्र शिवचरन सिंह निवासी नगला लालजीत सीओडी रोड थाना सदर आगरा व हाल पता निवासी रितेश गुप्ता जी का मकान स्टेशन रोड थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद बताया । पकडे गये व्यक्ति की जामातलाशी लेने पर उसके कब्जे से 01 अदद देशी तमंचा नाजायज 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुये । बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 054/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया । अभियुक्त मनोज उपरोक्त एक अभ्यस्त व शातिर अपराधी है जिसके विरुद्ध जनपद आगरा में हत्या , चोरी , गैगस्टर एक्ट जैसे संगीन अपराधिक मामले दर्ज है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त – मनोज कुमार कुशवाह पुत्र शिवचरन सिंह निवासी नगला लालजीत सीडीओ रोड थाना सदर आगरा ।
बरामदगीः- 01 अदद देशी तमंचा नाजायज 315 व 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद होना ।
1.अभियुक्त मनोज कुशवाह उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 054/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मक्खनपुर जिला फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 0622/2017 धारा 380/411/457 भादवि सदर बाजार आगरा ।
3. मु0अ0सं0 0757/2017 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट सदर बाजार आगरा ।
4. 1081/20121 धारा 13 जी एक्ट सदर बाजार आगरा ।
5. 1111/2023 धारा 302/307 भादवि सदर बाजार आगरा ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली थाना मक्खनपुर पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री बैजनाथ सिंह 2.उ0नि0 श्री आनन्द कुमार
3.का0 425 मनवीर तौमर 4.का0 523 धर्मवीर सिंह 5.का0 1558 रवि कुमार ।