फिरोजाबाद। सोमवार को नगर निगम द्वारा रामचंद्र पालीवाल हॉल में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें 46 जोड़ों ने एक साथ जीवनभर साथ निभाने की कसमें खाई।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत नगर निगम द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन रामचंद्र पालीवाल हॉल ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सांसद डॉ चंद्रसेन जादौन ने दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर सांसद ने कहा कि ऐसे परिवार जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। वह अपने बेटे और बेटियों की शादी कराना चाहते हैं, उनके लिए सरकार द्वारा सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जाता है। इस आयोजन के माध्यम से बेटे और बेटियों का विवाह कराया जाता है, जिसका खर्चा सरकार वहन करती है। वहीं कन्याओं को गृहस्थी के सामान के अलावा 35 हजार रूपए की धनराशि सरकार द्वारा उनके खाते में ट्रांसर्फर की जाती है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने नीलम चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 46 जोड़ों ने अपने पंजीकरण कराए थे। जिसमें सात मुस्लिम जोड़ें का निकाह कराया गया। वही 39 हिंदू जोड़ो ने सात फेरे लेकर जीवनभर साथ निभाने की कसम खाई। वहीं सरकार की मंशा के अनुसार दान दहेज देकर कन्याओं को वर के साथ विदा किया गया। इस दौरान अपर नगर आयुक्त के अलावा निगम के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।