एसओजी / सर्विलांस व थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा अन्तर्राज्यीय गाडी चोर / लुटेरे गैंग के एक सदस्य को पुलिस मुठभेड़ के दौरान चोरी की इनोवा गाडी व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा वाहन चोरो व लुटेरो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में उस समय विशेष सफलता मिली जब थाना शिकोहाबाद पुलिस / एसओजी टीम के साथ पुलिस चैकिग कर रही थी मुखबिर की सूचना पर एक अन्तर्राज्य वाहन चोर व लुटेरे गैग का सदस्य विकास पुत्र सत्यवीर निवासी एटा रोड पंच बिहार कालोनी शिकोहाबाद थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद को मय 01 अदद तंमचा 315 बोर, 02 अदद कारतूस जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक अदद कार (इनोवा क्रिस्टा) के साथ पुलिस मुठभेड मे गिरफ्तार किया गया , तथा एक साथी भागने मे सफल रहा । जिनके विरूद्ध थाना शिकोहाबाद पर मुकदमा पंजीकृत किया गया । तथा अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
दि0 26.2.23 को थाना शिकोहाबाद पुलिस व एसओजी टीम चैकिग कर रही थी । तभी जरिए मुखबिर खास सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो एफसीआई गोदाम शिकोहाबाद के सामने का रहने वाला है चोरी की कार इनोवा क्रिस्टा लेकर एटा चौराहे की तरह आने वाला है यह गाडी हरियाणा से चोरी हुई है । इस सूचना पर हमसभी पुलिस बल बैरियर लगा कर चेकिंग करने लगे तभी एक गाडी जो एटा की तरफ से हमपुलिस वालो की तरफ आती दिखाई दी जिसको देख कर मुखबिर ने इशारा किया कि यह वह कार है जो चोरी की है पहले तो कार को धीमा किया ,व अचानक कार के चालक ने तेज कार चलाते हुए हमपुलिस वालो को जाने से मारने की निय़त से कार से कुचलना चाहा हमपुलिस वाले बडी हितमत अमली से अपनी जान बचा पाये जब हमलोगो ने अपने वाहन से पीछा किया तो कार की दुसरी शीट पर बैठे व्यक्ति ने जान से मारने की नियत से हमपुलिस वालो पर फायंरिग करने लगा तभी कार चालक ने कार को चलाते हुए बैरियर मे टक्कर मार दी जिसके कारण कार मौके पर बन्द हो गयी इस पर हम पुलिस वालो ने एक बारगी दबिश देकर रामवीर के कोल्ड स्टोर के सामने से समय 23.50 बजे कार मे बैठे एक व्यक्ति को पकड लिया जिसके कब्जे से 01 अदद तंमचा 315 बोर, 02 अदद कारतूस जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक अदद कार (इनोवा क्रिस्टा) बरामद हई । व दुसरा व्यक्ति कार से निकल भाग गया । पकडे गये व्यक्ति को थाना लाकर विधिक कार्यवाही की गयी ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. विकास पुत्र सत्यवीर निवासी एटा रोड पंच बिहार कालोनी शिकोहाबाद थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद
अभियुक्त के विरूद्व पंजीकृत अभियोगः-
1. मु0अ0स0 134/23 धारा 307 भादवि (पुलिस मुठभेड ) व 3/25/27 आयुध अधिनियम व 41/102 द0प्र0सं0 व 411, 414 भादवि थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
2. मु0अ0स0 237/17 धारा 41/102 द0प्र0सं0 व 411,413, 414 भादवि थाना दक्षिण फिरोजाबाद
3. मु0अ0स0 235/17 धारा 392/411 भादवि थाना दक्षिण फिरोजाबाद
4. मु0अ0स0 675/17 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना दक्षिण फिरोजाबाद
5. मु0अ0स0 691/16 धारा 392 भादवि थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
अभियुक्तगण की गिरफ्तारी का स्थान व समय
अभियुक्त विकाश – दिनांक 26.2.2023 समय 23.50 बजे , स्थान .. एटा रोड रामवीर के कोल्ड स्टोर के सामने
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्र0नि0 श्री हरवेन्द्र मिश्रा थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद
2. निरीक्षक श्री आलोक मिश्रा प्रभारी एसओजी टीम फिरोजाबाद
3. उ0नि0 श्री नितिन कुमार त्यागी प्रभारी सर्विलान्स टीम फिरोजाबाद
4. उ0नि0 श्री अशेष कुमार चौकी प्रभारी मण्डी थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद
5. उ0नि0 अंकित मलिक चौकी प्रभारी माधोगंज थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद
6. का0 204 विक्रम सिह थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद
7. का0 247 सोनू कुमार थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद
8. का0 संदीप एसओजी जनपद फिरोजाबाद ।
9. का0 जयप्रकाश एसओजी जनपद फिरोजाबाद ।
10.हैड का0 प्रशान्त कुमार , हैड का0 करन सिंह , हैड का0 अमित चौहान , हैड का0 अनिल गुप्ता , का0 प्रवीण कुमार , का0 देवेन्द्र सिंह सर्विलान्स सैल फिरोजाबाद ।