सराहनीय कार्य दिनांक 27-02-23 थाना खैरगढ जनपद फिरोजाबाद ।

हाईस्कूल परीक्षा विज्ञान के पेपर में छात्र प्रांशु यादव की जगह परीक्षा देते हुए जैस यादव गिरफ्तार ।

 थाना खैरगढ क्षेत्रान्तर्गत महाराज सिंह बघेल इंटर क़लेज पोपगढ में दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए पकड़ा गया जैस यादव ।
 थाना खैरगढ पर अभियोग पंजीकृत कर की जा रही विधिक कार्यवाही ।

जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती निशा अस्थाना के सचल दल द्वारा श्री महाराज सिंह बघेल इंटर कॉलेज पोपगढ़ थाना खैरगढ़ से हाई स्कूल परीक्षा में विज्ञान का पेपर–छात्र प्रांशु यादव पुत्र ऐवरन सिंह निवासी कल्लूपुरा थाना खैरगढ़ के स्थान पर परीक्षा देते हुए जैस यादव पुत्र ऐवरन सिंह निवासी ग्राम कल्लूपुरा थाना खैरगढ़ को पकड़ा गया है । घटना के संबंध में संदीप कुमार बघेल प्रधानाचार्य श्री महाराज सिंह बघेल इंटर कॉलेज पोपगढ़ थाना खैरगढ़ की सूचना के आधार पर पकड़े गए अभियुक्त जैस यादव पुत्र ऐवरन सिंह निवासी कल्लूपुरा थाना खैरगढ़ के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 49/ 23 धारा 6/ 10 उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुसूचित साधनों का निवारण) अधिनियम 1998 व धारा 419/ 420 आईपीसी पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1-जैस यादव पुत्र ऐवरन सिंह निवासी ग्राम कल्लूपुरा थाना खैरगढ जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh