फिरोजाबाद थाना नारखी, पचोखरा एवं एसओजी पुलिस टीम ने दो शातिर लुटेरों जयकिशन और महेन्द्र प्रताप बदमाश को पुलिस मुठभेड़ के दौरान किया गया गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में दोनों अभियुक्त पैर में गोली लगने से हुए घायल दोनों अभियुक्तो पर जनपद के विभिन्न थानों में पंजीकृत है लूट, डकैती व गैगस्टर के अभियोग बैंदी की पुलिया के पास चैकिंग के दौरान हुई पुलिस मुठभेड़ दोनों घायल अभियुक्तों का जिला अस्पताल में कराया जा रहा है उपचार घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी सर्वेश।कुमार मिश्र, सीओ सिटी कमलेश कुमार, सीओ टूण्डला हरिमोहंन पहुँचे जिला अस्पताल ट्रॉमा सेंटर इमरजेंसी वही मीडिया को दी जानकारी दोनों अभियुक्तो के कब्जे से 20 हजार कैश, मोटर साईकिल व नाजायज असलाह बरामद विगत दिनों बदमाशों पर थाना नारखी एवं पचोखरा में लूट की घटनाओं को दिया गया था अंजाम बताया जा रहा है कि जय किशन एवं महेंद्र प्रताप यह दोनों बदमाश बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर इमरजेंसी में इलाज के लिए लाया गया घायल बदमाश को जहां उपचार चल रहा

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh