फिरोजाबाद। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एडवांस लैंप कंपोनेंट एंड टेबल वेयर प्राइवेट लिमिटेड मक्खनपुर में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें चिकित्सकों द्वारा मजूदरों का हैल्थ चैकअप कर दवा वितरित की गई।
स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ फैक्ट्री के डायरेक्टर पराग गुप्ता, अनुज बंसल गोल्डी ने किया। इस अवसर पर पराग गुप्ता ने कहा की एडवांस लैंप कंपोनेंट एंड टेबल प्राइवेट लिमिटेड में कार्य करने वाले सभी मजदूर हमारे परिवार की तरह हैं। यह दिन-रात एक कर फिरोजाबाद का नाम कांच उद्योग में रोशन कर रहे हैं। इनके स्वास्थ्य के लिए हमारी भी नैतिक जिम्मेदारी बनती है। इसलिए आज हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया है। जिसमें श्रमिकों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया है। स्वास्थ्य शिविर में डॉ अंकित शारदा हॉस्पीटल नोएडा, डॉ ज्योत्स्ना चतुर्वेदी, डॉ दीपक वर्मा, राजू मौर्य, डॉ पुनीत गुप्ता, अशोक चैहान, फार्मेसिस्ट सुधा, अवधेश कुमार, फैक्ट्री जनरल मैनेजर सुभाष दुबे, मैनेजर विकास पालीवाल, सौरभ श्रीवास्तव, मनीष सागर, सत्येंद्र शर्मा, अर्जुन सिंह आदि मौजूद रहे।