फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में नेहरू युवा केंद्र द्वारा जी-20 यूथ सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सांसद डाॅ चंद्रसेन जादौन ने माॅ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर सांसद ने छात्राओं को युद्ध स्तर पर स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही रोजगार योजना ट्रेनिंग, उद्योग व्यवसायिक शिक्षा एवं लोन शिक्षा के बारे में बताया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर रेनू वर्मा ने प्रधानमंत्री जी युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं। युवाओं के लिए लिए एनर्जी सिस्टम एवं टेक्निकल सिस्टम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का संचालन डाॅ माधवी सिंह ने किया। कार्यक्रम में जिला कारागार जेलर आनंद सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी राहुल चोपड़ा, नेहरू युवा केंद्र अधिकरी मनीष, विनीता यादव, प्रो. निशा अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल प्रो. विनीता यादव, प्रो. प्रेमलता, प्रो. निर्मला, बीडी सिंह टूंडला डॉ छाया बाजपेई, डॉ गरिमा सिंह, डॉ कंचन सिंह, डॉक्टर निधि गुप्ता आदि मौजूद रही।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh