फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के सरकारी ट्रामा सेंटर में मेडिकल कराने आये दो पक्ष आपस में भिड़े, हुयी मारपीट, मोके पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुटी कई लोगो को लिया हिरासत
भगदड़ की तस्बीर है फ़िरोज़ाबाद के सरकारी ट्रामा सेंटर की, हुआ यू शुक्रबार की दोपहर करीव 2बजकर 45 पर मेडिकल कराने आये दो गुट एक बार फिर सरकारी ट्रामा सेंटर भीड़ गए, जिससे अस्पताल में अफरा तफरी मच गयी, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी ओर ओर पुलिस ने इस मामले में कई लोगो हिरासत में भी लिया है, आपको बता दे गांव रसूलपुर में देवेंद्र ओर सुमित पक्ष किसी बात को लेकर मारपीट हुयी थी, घायलों को मेडिकल के लिए लाया गया था, इसी दौरान एक बार फिर दोनों पक्ष भीड़ गए है,
About Author
Post Views: 214