मासूम बच्ची पर प्राइवेट स्कूल महिला टीचर की बर्बरता शौचालय में शौच नही करने दी तो मासूम ने कपड़ों में शौच की यह देख महिला टीचर आग बबूला हो गयी और बच्ची पर बर्बरता की सर के बाल उखाड़े पीड़ित परिजन बच्ची को लेकर पहुंचे थाने
फिरोजाबाद जिले के थानां शिकोहाबाद क्षेत्र के गाँव बोझिया मे में अनामिका पुत्री धर्मेंद्र LKG की डॉ बीआर अम्बेडकर पब्लिक स्कूल में पड़ती है बच्ची को शौच लगी तो बो शौचालय गयी लेकिन महिला टीचर ने शौच नही करने दी तो बच्ची अनामिका ने कपड़ों में शौच कर दी टीचर आग बबूला हो गयी और महिला टीचर ने मासूम को जमकर पीटा जब उससे दिल नही भरा तो बच्ची के सर के बाल उखाड़ लिए बच्ची ने पूरी बात परिजनों को बताई तो परिजन बच्ची को लेकर कोतवाली आये
About Author
Post Views: 222