फ़िरोज़ाबाद के थाना दक्षिण के सुहाग नगर क्षेत्र में 5 साल के बालक की तालाव में डूब कर हुयी मौत, पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुटी,

बुधबार की रात करीव 10बजे सुहाग नगर सेक्टर नंबर 3 इलाके में उस बक्त सनसनी फेल गयी, जब 5साल के अंशु नामक बालक की लाश तालाव से बरामद हुयी, परिजनों की माने तो अंशु पुत्र राहुल नामक बालक बुधबार की शाम 5 बजे घर से अचानक लापता हुआ था, काफ़ी तलाश करने के बाद बालक की लाश तालाब में तेरती मिली, लाश को क्षेत्रीय लोगो तालाव से बाहर निकाला, घटना की सूचना पर पुलिस फ़ोर्स के साथ सीओ सिटी भी पहुंच गये और मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी है, पुलिस की माने तो पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर कार्यवाही की जा रही है

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार