फिरोजाबाद। महात्मा गांधी बालिका विद्यालय पीजी कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय रेंजर्स शिविर के दूसरे दिन स्काउट गाइड संस्था के संस्थापक लॉर्ड बेडेन पावेल का जन्मदिन चिंतन दिवस के रूप में मनाया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अंजू शर्मा ने कहा कि सभी धर्म हमें कुछ ना कुछ अच्छी सीख देते हैं। जिन्हें हमें अपने जीवन आत्मसात करना चाहिए। डॉ राजश्री मिश्रा ने कहा कि सभी धर्म समान है कोई छोटा बड़ा नहीं है अगर हम इस सोच के साथ काम करेंगे तो अपने विकास के साथ-साथ हम अपने समाज और देश का भी विकास कर सकेंगे। रेंजर्स प्रभारी अंकिता ठाकुर ने बताया भारत की विशेषता विभिन्नता में एकता है और हमारे देश का विकास तभी हो सकेगा जब यह एकता कायम रहे, इसके लिए हमें सब धर्मों का सम्मान करना चाहिए। कार्यक्रम में डॉ अमृता सिंह, माया मधुर, डॉ रिचा सिंह, डॉ चर्चा, निशा, पारुल बरनवाल आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार