जिलाधिकारी फिरोजाबाद के निर्देषन में इण्डियन रेडक्राॅस सोसाइटी जनपद शाखा फिरोजाबाद का सफल संचालन किया जा रहा है। इसी कडी में ब्लड बैंक, स्वषासी राजकीय मेडीकल काॅलेज, एस0एन0एम0, चिकित्सालय फिरोजाबाद में रक्त की आवष्यकता होने पर इण्डियन रेडक्राॅस सोसाइटी जनपद शाखा फिरोजाबाद सहयोग करने पर तत्पर तैयार रहती है। आज (ए पोजिटिव) ब्लड की आवष्यकता होने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, फिरोजाबाद ने अपने अधीन कार्यरत जितेन्द्र वर्मा, सदस्य, इण्डियन रेडक्राॅस सोसाइटी जनपद शाखा फिरोजाबाद को जिला चिकित्सालय में भेजकर रक्तदान कराया। जिलाधिकारी द्वारा सभी से अनुरोध किया जा रहा है कि ब्लड बैंक, स्वषासी राजकीय मेडीकल काॅलेज, एस0एन0एम0, चिकित्सालय फिरोजाबाद में पहुॅचकर अधिक से अधिक रक्तदान कर लोगो को जीवनदान देने में मददगार बनें।
About Author
Post Views: 194