फिरोजाबाद। सुहागनगरी में फर्जी विद्युत कर्मी बनकर चेकिंग करने वाले एक आरोपी को मोहल्ले वासियों ने दबोच लिया, जबकि उसके दो साथी भागने में सफल हो गए। पकड़े गए युवक का मुहल्ले वासियों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
पूरा मामला थाना रसूलपुर क्षेत्र के ताडो वाली बगिया का है। जहां पर कमल राठौर नामक एक युवक अपने दो साथियों के साथ अवैध रूप से बिजली की चेकिंग कर लोगों को धमका रहा था। इतना ही नहीं लोगों से अवैध वसूली करते हुए 50 हजार रुपये की भी डिमांड कर रहा था। वह 50 हजार से 20 हजार रुपये तक आ गया और कहने लगा कि आप सभी चोरी से बिजली जला रहे हैं, मुझे पूरी जानकारी है। यदि पुलिस की कार्रवाई से बचना चहते हो तो रुपये दे दो। मोहल्ले वासियों को शक होने पर उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया, जबकि उसके दो साथी भागने में सफल हो गए। मोहल्ले वासियों ने आरोपी युवक को पकड़कर उसका एक वीडियो बनाया जिसमें वह माफी मांगते हुए नजर आ रहा है और बता रहा है कि वह किस तरह दो युवकों के बहकावे में आकर फर्जी तरीके से चेकिंग करने के लिए आया था। और भविष्य में ऐसी गलती दोबारा नहीं करेगा। आरोपी थाना उत्तर क्षेत्र के बोधाश्रम का रहने वाला है।