फिरोजाबाद। व्यापारी मजदूर किसान जागृति सेवा समिति द्वारा सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन लालपुर रोड आसफाबाद स्थित शगुन मैरिज होम में किया गया। समिति द्वारा दस गरीब कन्याओं के हाथ पीले कराएं गये।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सीओ टूंडला हरिमोहन सिंह ने दक्ष प्रजापति के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर पर व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा ने कहा कि समिति के द्वारा सामूहिक विवाह कराना एक अच्छी पहल है। जिसके लिए समिति के पदाधिकारी साधूवाद के पात्र है। कार्यक्रम समिति अध्यक्ष मुन्नालाल गोला की देखरेख में सम्पन्न हुआ। इस दौरान रूद्र प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना लाइनपार, साबुन अली एसएसआई थाना रसूलपुर, दयाराम प्रजापति, अशोक कुमार प्रजापति, रमाशंकर यादव दादा, राजपाल यादव, परसराम लालवानी, भानु उपाध्याय, सुनील कुमार सिंह, अर्जेश उपाध्याय, आकृति सहयोगी, राकेश गुप्ता, दुष्यंत यादव, चंद्रभान गुप्ता आदि मौजूद रहे।