फिरोजाबाद भाकियू टिकैत के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में दिया। इस दौरान किसानों ने नारेबाजी की।भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला अध्यक्ष प्रेम अतुल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसानों का उत्पीड़न हो रहा है। न तो किसानों को उनके गन्ने का भाव दिया जा रहा है और न ही पुराने गन्ने के बकाए का भुगतान हो रहा है। प्रदेश में सबसे विकराल समस्या किसानों के सामने खुट्टा पशुओं को लेकर है। सरकार ग्राम पंचायत स्तर पर सरकारी पट्टे की जमीनों पर पशुशालाएं बनाए ताकि किसानों को खेती की जान-माल की सुरक्षा भी हो सके। चुनाव घोषणा पत्र के मुताबिक किसानों की बिजली फ्री की जाए। नलकूपों पर लगाए जाने वाली मीटर की स्कीम को तत्काल वापस लिया जाए। गांवों में गरीबों को भी बिजली की में मुहैया कराने का काम किया जाए। सात राज्यों से किसानों को बिजली मुफ्त में देने का काम राज्य सरकारे सार रही है, उस मॉडल को यूपी में भी लागू किया जाए। फसलों के उचित लाभकारी मूल्य के लिए स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को केंद्र सरकार लागू करे। इसके लिए व 2550 के को लागू किया जाए। एमएमपी गारंटी कानून बनाने के मामले में केंद्र सरकार कमेटी की निर्देशित करे और कानून को अमलीजामा पहनाण जाए। देश में एक अलग से किसान आयोग का गठन किया जाए। UPSII फीडर पर जेई करीम उद्दीन द्वारा अवैध वसूली किसानी के साथ दुर्व्यवहार के कारण किसान परेशान है। आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज मुकदमों को तत्काल वापस लिया जाए, और जेल में बंद किसानों को बिना शर्त छोड़ा जाए।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh