फिरोजाबाद। अमरदीप पीजी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन दौलपुर में किया जायेगा। कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनिल बाबू शुक्ला ने शिविर में चलने वाले विभिन्न गतिविधियों के विषय में छात्राओं का अवगत कराया। साथ ही कहा कि शिविर में 10-10 छात्राओं के पांच ग्रुप बनाए गए। प्रत्येक ग्रुप को एक-एक दिन के कार्यक्रम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पुरुषोत्तम शर्मा, प्रो. डॉ मधुरमा गुप्ता, वीर सिंह परमार, अवधेश जादौन, स्वीटी गुप्ता, अंजली शर्मा, सुनील प्रताप, सुशील प्रताप, सतीश कुशवाह आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 200