वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद महोदय के निर्देशानुसार वारंटी अभिय़ुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के कुशल नेतृत्व में थाना लाइनपार पुलिस द्वारा एक नफर NBW वारंटी अभियुक्त शंकर पुत्र कुन्दन नि0 ओमनगर थाना लाइनपार फिरोजाबाद संबंधित केश न0 789/08 अ0स0 117/2000 धारा 323/504/506 भादवि थाना लाइनपार फिरोजाबाद ता0पेशी- 20.02.23 संबंधित अपर मुख्य न्याययिक दण्डाधिकारी महोदय जनपद फिरोजाबाद मे वारंटी अभियुक्त उपरोक्त के घऱ पर दविश देकर दिनाँक 20.02.2023 को गिरफ्तार किया गया है । वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर अपर मुख्य न्याययिक दण्डाधिकारी महोदय जनपद फिरोजाबाद के समक्ष पेश करने हेतु भेजा गया।

गिरफ्तारशुदा वारंटी अभियुक्त —
1-अभियुक्त शंकर पुत्र कुन्दन निवासी ओमनगर थाना लाइनपार, जनपद फिरोजाबाद

आपराधिक इतिहास-
1-केश न0 789/08 अ0स0 117/2000 धारा 323/504/506 भादवि थाना लाइनपार फिरोजाबाद

गिरफ्तार करने वाली पुलिस-टीम-
1-प्र0नि0 श्री अनिरुद्ध प्रताप सिंह थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
2-उ0नि0 श्री सुरेन्द्र कुमार, थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
3-का0 1440 रामवीर सिंह थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh
preload imagepreload image