आज दिनांक 19-02-2023 को पालीवाल डिग्री कॉलेज शिकोहाबाद स्थित एकलव्य स्टेडियम में पुलिस / प्रशासन की टीम व पत्रकार बन्धुओं की टीम के मध्य 20-20 क्रिकेट मैच खेला गया । पुलिस / प्रशासनिक टीम में जिलाधिकारी महोदय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद, एडीएम फिरोजाबाद, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, डीएफओ फिरोजाबाद, एसडीएम टूण्डला,क्षेत्राधिकारी नगर, तहसीलदार टूण्डला एवं अन्य पुलिस / प्रशासनिक कर्मचारीगण रहे । दोनों टीमों के मध्य हुए मैच में पुलिस / प्रशासनिक टीम ने शानदार जीत दर्ज की । पत्रकार बन्धुओं की टीम द्वारा 117 रन बनाए गए जिसमें पुलिस / प्रशासनिक टीम द्वारा 11 वें ओवर में 118 रन बनाकर बडी जीत दर्ज की । बैस्ट बल्लेबाज की ट्राफी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद को मिली, बैस्ट बॉलर का खिताब अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं मैन ऑफ द मैच का खिताब एसडीएम टूण्डला को मिला ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh
preload imagepreload image