थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 30/23 धारा 380 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त राहुल को चोरी के मोबाइल सहित किया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद चोरों / लुटेरों के विरूद्ध चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा दिनांक 10-02-2023 को मुखविर की सूचना पर अभियुक्त राहुल पुत्र योगेन्द्र सिंह नि0 चांदनी प्रेस वाली गली रामनगर को रेलवे लाइन के किनारे रेलवे कालोनी वाले रास्ते पर चन्द्रवार गेट से गिरफ्तार किया गया है। जिसने थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0स0 30/23 धारा 380 भादवि थाना लाइनपार की घटना का इकबाल किया तथा अभियुक्त के कब्जे से घटना से सम्बन्धित चोरी का मोबाइल वीवो वाई-71 रंग काला बरामद हुआ ।अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है । उल्लेखनीय है कि दिनांक 09.02.23 को वादी श्री धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता पुत्र सुबोध कुमार गुप्ता नि0 लोहा बाजार थाना विधूना जनपद औरेया ने सूचना दी कि दि0 07.02.23 समय करीब 06.00 बजे सुबह अज्ञात चोर द्वारा जय अम्बे धर्मशाला नगला विष्णु से मेरा मोबाइल वीवो वाई-71 रंग काला की चोरी कर ली गयी है । इस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 30/23 धारा 380 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1.राहुल पुत्र योगेन्द्र सिंह नि0 चांदनी प्रेस वाली गली रामनगर थाना लाइनपार फि0बाद

चोरी की घटनाओ का अनावरण / पंजीकृत अभियोग
1- मु0अ0स0 30/23 धारा 380 आईपीसी थाना लाइनपार फिरोजाबाद

बरामदगी का विवरण-
एक अदद मोबाइल वीवो वाई-71 रंग काला

आपराधिक इतिहास–
1.मु0अ0स0 106/22 धारा 457/380/411 आईपीसी थाना लाइनपार फिरोजाबाद
2. मु0अ0स0 242/22 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना लाइनपार फिरोजाबाद
3.मु0अ0स0 30/23 धारा 380/411 भादवि थाना लाइनपार फिरोजाबाद

गिरफ्तार करने वाली पुलिस-टीम-
1. अनिरुद्ध प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना लाइऩपार जनपद फिरोजाबाद
2. म0उ0नि0 अलबीना पठान थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद
3. है0का0 474 धर्मेन्द्र सिंह थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh