उ0प्र0 ग्लोबल इवेंस्टर्स समिट 2023 का शुभारम्भ लखनऊ मंें मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किए जाने का सीधा लाइव कार्यक्रम शहर के पालीवाल हाॅल मंे डीएम, एसएसपी, सदर विधायक सहित उद्यमियों की उपस्थिति में किया गया।

जिला स्तरीय इन्वेस्र्ट समिट द्वारा 195 हस्ताक्षरित एमओयू के माध्यम से 5406.55 करोड़ का होगा फिरोजाबाद में निवेश, जिससे जनपद के युवाओं के लिए 25000 प्रत्यक्ष व हजारांे अप्रत्यक्ष रोजगारों का होगा सृजन।

वैश्विक आर्थिक मंदी के बावजूद भारत तेजी से बढती हुयी मजबूत आर्थिक व्यवस्था बनी हुयी है। इसमें उत्तर प्रदेश का विशेष योगदान है। उक्त विचार मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के शुभारम्भ के दौरान अपने सम्बोधन में कहे। इस अवसर पर उन्होने कहा कि उ0प्र0 नें पिछले पॉच साल के भीतर नयी पहचान स्थापित की है। यहॉ पर उद्योग स्थापित करने के लिए आवश्यक वातावरण का निर्माण हुआ है। उन्होने कहा कि सरकारी सोच एवं एप्रोच में सार्थक बदलाव आयी है, बिजली और कनेक्टीविटी में सुधार आया है, आधुनिक इंफ्रास्ट्रेक्चर में बढोत्तरी हुयी है। प्रदेश में सुशासन राजनैतिक स्थिरता तथा गुडगवर्नेस स्थापित होने से लोगों में विश्वास बढा है। डिजिटल इंफ्रास्ट्रेक्चर में बढोत्तरी हुयी है। उन्होने कहा कि भारत विकास देखना चाहता है। इसलिए वर्ष 2023 के राष्ट्रीय बजट में इंफ्रास्ट्रेक्चर के विकास पर व्यय बढाया गया है। इससे इन्वेस्टमेंट के नये मौके सृजित होंगे। खेल, शिक्षा में भी इंवेस्टमेंट के अवसर बढेंगे। उन्होने कहा कि बजट में 35 हजार करोड़ रूपये एनर्जी ट्रांसमिशन के लिए व्यवस्था रखी गयी है। मिशन ग्रीन हाइड्रोजन भी इससे जुड़ा हुआ है। उन्होने कहा कि एम.एस.एम.ई. का सशक्त नेटवर्क बना है। भदोही की कालीन और बनारसी सिल्क के अलावा अन्य उत्पाद भी टेक्सटाइल हब में शामिल हुए है। रक्षा क्षेत्र में उ0प्र0 अग्रगणीय राज्य बना है।
इस अवसर पर प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सम्बोधन में कहा कि करोड़ों का इन्वेस्टमेंट यू0पी0 में आ रहा है। उन्होने कहा कि इंग्लैण्ड, आस्ट्रेलिया, इटली, डेनमार्क, नीदरलैण्ड, जापान जैसे 16 देश इंवेस्टमेंट में आगे आ रहे है। हमारा निर्यात दुगुना हो गया है। खाद्यान्न, दुध, गन्ना के उत्पादन में प्रदेश नम्बर वन है। समारोह को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, उद्योगपति कुमार मंगलम बिडला, मुकेश अम्बानी, एस. चन्द्रशेखर, डैनियल मरचेंट ने भी सम्बोधित किया।
इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण फिरोजाबाद शहर के पालीवाल हाॅल में जनपद के उद्यमियों एवं निवेशको के बीच किया गया। इस अवसर पर सदर विधायक मनीष असीजा, जिलाधिकारी रवि रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, उपायुक्त उद्योग पंकज निर्वाण सहित बडी संख्या मंे जनपद के उद्यमियों सहित काॅलेज के विद्यार्थियों ने समारोह का सीधा प्रसारण देंखा। कार्यक्रम का संचालन असलम भोला ने किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी रवि रंजन ने अपने सम्बोधन में जनपद में निवेश करने वाले जनपद के व जनपद के बाहर से निवेशकोें को धन्यवाद करते हुए कहा कि निवेश करने वालों का जनपद में स्वागत है, जिला प्रशासन हर सम्भव उनकी छोटी बडी सभी समस्याओं को निस्तारित करने के कटिबद्ध है, इसके लिए उनकी अध्यक्षता मंे अंर्तविभागीय बैठक आयोजित कर अन्य विभागों से भी जुड़ी हुई समस्याओं को त्वरित निस्तारित किया जाएगा। उन्होने कहा कि अब जनपद में कांच उद्योग के साथ अन्य दूसरे उद्योगों में भी युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होने कहा कि इससे 25000 युवाओं को प्रत्यक्ष व हजारों की संख्या में अप्रत्यक्ष रोजगारों को सृजन होगा। उन्होेने कहा कि इस इन्वेस्टर समिट के माध्यम से जो कहानी प्रारम्भ हुयी है अब वह दूर तक जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने सभी को जनपद में सुरक्षा का पूरा भरोशा देते हुए कहा कि जनपद में अपराध कम हुए है, इसके लिए उन्होने पुलिस के साथ जनपदवासियों की भी सराहना की। सदर विधायक मनीष असीजा ने उपस्थित जनसमूह से सीधा सम्वाद करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था बेहतर होने के साथ अब जनपद व प्रदेश युवाओं को रोजगार सृजन व मुहैया करने के लिए चल पड़ा है। इस अवसर पर एमओयू हस्ताक्षरित उद्यमियों को प्रमाण पत्र व गिफ्ट देकर सम्मानित भी किया गया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh