सीआरपीएफ और सिपाही ने किया महिला से सामूहिक दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाया, जांच जारी

फिरोजाबाद जिले के थानां शिकोहाबाद। सीआरपीएफ जवान और पुलिस कर्मी ने परचित महिला से फारचूनर कार में सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। पूछताछ की जा रही है। महिला का मेडिकल कराया जा रहा है।पीड़िता ने बताया कि वह आगरा से अपने गांव घिरोर जा रही थी। रास्ते में उसने एक आरोपी जो उसका परचित था से मिलने के लिए कहा। उसके कहने पर वो शिकोहाबाद सुभाष तिराहे पर रुक गई और वहीं आरोपी अपने एक दोस्त के साथ मिला। बात होने के बाद उक्त लोगों ने उसे फोरचूनर कार में बैठाया और तीन घंटे तक घुमाते रहे। रात लगभग 11 बजे मैनपुरी रोड पर सुनसान जगह पर उन्होंने कार खड़ी कर ली और उसके साथ दोनों लोगों ने सामूहिक रूप से दुष्कर्म किया। पीड़िता का आरोप है कि उक्त लोगों ने उसे शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। और कार से उतार कर भाग गए। इसकेबाद उसने 112 नंबर पर फोन कर घटना की जानकारी दी। प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी सीआरपीएफ जवान अभिषेक निवासी सिकैरा मटसेना और हाथरस में तैनात सिपाही धर्मेंद्र उर्फ बिल्ला निवासी शाहजहांपुर मैनपुरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh