फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल महानगर द्वारा सेंट्रल चैराहे से लेकर घंटाघर तक मिस्ट काॅल कर सदस्यता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा एवं प्रांतीय महामंत्री डा. दिलीप सेठ व राजेंद्र गुप्ता के आह्वान पर पूरे उत्तर प्रदेश में व्यापार मंडल अपना 50 वा स्थापना दिवस स्वर्ण जयंती के रूप में मनाते हुए पूरे वर्ष व्यापारियों के हित में संघर्ष करता रहेगा। यह सदस्यता अभियान 8 से 28 फरवरी तक प्रत्येक बाजार कमेटियों की व्यापारियों से मिलकर निरंतर रूप से चलाया जाएगा। सभी व्यापारियों से निवेदन है कि सदस्यता अभियान में पूर्ण सहयोग करें। प्रांतीय उपाध्यक्ष कैलाश उपाध्याय ने कहा कि व्यापारियों की मसीहा पंडित स्व. श्याम बिहारी मिश्रा पूरे जीवन व्यापारियों के हित में संघर्ष करते रहे और अंतिम सांस भी उन्होंने व्यापारियों की संघर्ष में ही ली। इस दौरान परशुराम लालवानी, राजपाल यादव, भानु उपाध्याय, मनोज कटारिया, आकृति सहयोगी, जाकिर फिरोजाबादी, संजीव आंकड़े, गौरव जैन, मुकेश शर्मा, नितेश वर्मा, प्रियंका चक, जीतू राठौर आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा मंदिर से हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर अनवारण करते हुए एक बाल अपचारी को एक अदद लोहे की हथौड़ी व 1500 रूपये सहित पुलिस अभिरक्षा में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है