फिरोजाबाद। जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फिरोजाबाद हरवीर सिंह के कुशल मार्गदर्शन में तथा रवीन्द्र कुमार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत के निर्देशानुसार 11 फरवरी को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक प्रचार प्रसार एवं वादकारियों व लोगों के पूछताछ के लिए जनपद न्यायालय फिरोजाबाद के गेट नं. 1 पर हेल्प डेस्क का शुभारम्भ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव यजुवेन्द्र विक्रम सिंह द्वारा किया गया।
प्राधिकरण के सचिव यजुवेन्द्र विक्रम सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा इस सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशों के तहत जनपद न्यायालय में 11 फरवरी को प्रातः 10 बजे से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, इसके पूर्व 9 व 10 फरवरी को छोटे अपराधों से सम्बन्धित मामलों के निस्तारण हेतु भी विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत एवं विशेष लोक अदालत में अपने मामलों को निपटाने हेतु सम्पूर्ण फिरोजाबाद जिले से अपार जनमानस न्यायालय परिसर में आ रही है, इसी को दृष्टिगत रखते हुए जनमानस को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो तथा वह अपने मामलों को सुलह समझौते के आधार पर राष्ट्रीय लोक अदालत में समाप्त करा सकें, इसकी पर्याप्त जानकारी के लिए हीजनपद न्यायालय के गेट नं. 1 पर एक हेल्प डेस्क स्थापित किया गया हैं। जहाँ पर पैरा विधिक स्वयं सेवकों द्वारा जनमानस व वादकारियों की हर संभव मदद की जायेगी।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा मंदिर से हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर अनवारण करते हुए एक बाल अपचारी को एक अदद लोहे की हथौड़ी व 1500 रूपये सहित पुलिस अभिरक्षा में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है