फ़िरोज़ाबाद के थाना मक्खनपुर क्षेत्र के गांव रुपसपुर के निकट हाइवे पर तेज रफ़्तार थ्री व्हीलर टेम्पो आवारा साड़ से टकरा कर पलटा,हादसे में एक महिला की हुयी दर्दनाक मौत, चार लोग हुए जख़्मी, पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुटी
वीओ -तेज रफ़्तार थ्री व्हीलर उस बक्त हादसे का शिकार हो गया, जब रविबार की देर शाम करीव 7बजे गांव रुपस पुर के निकट आवारा साड़ थ्री व्हीलर टेम्पो से टकरा गया, जिससे थ्री व्हीलर टेम्पो पलट गया, हादसे में चार लोग घायल हुए है और 30वर्षीय बुली नामक महिला की अस्पताल लाते समय मौत हो गयी, बताया जाता है टेम्पो में पाँच लोग सवार थे, किसी गमी से मिलकर अपने गांव नगला भाव जा रहे थे, मोके पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुटी है और शब को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है
About Author
Post Views: 222