थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना का अनावरण करते हुए 02 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार कब्जे से भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद ।
दोनों अभियुक्तगण द्वारा 06 जून 2022 को श्री देवेन्द्र पालीवाल के घर में की गयी थी चोरी ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा चोरों / लुटेरों के विरूद्ध चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर दिनांक 06-02-2023 को अभियुक्त दीपक पालीवाल पुत्र यज्ञदत्त पालीवाल नि0 सौफीपुर नीलकण्ठ कालोनी थाना बसई मौ0पुर 2. गुड्डा उर्फ उमेश पुत्र सुनहरीलाल नि0 ठार कामराज गुदाऊ थाना लाइनपार को रेलवे लाइऩ के किनारे तालाब के पास आजाद नगर से गिरफ्तार किया गया । जिन्होने थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0स0 169/2022 धारा 380 भादवि थाना लाइनपार की घटना का इकबाल किया