थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा एटीएम को तोडकर कैश चोरी करने का प्रयास करने वाले शातिर चोर को किया गिरफ्तार कब्जे से गैस कटर सहित एटीएम काटने के भारी मात्रा में उपकरण बरामद ।

 अभियुक्त को रंगे हाथ पकड़ा जब वह यूनियन बैंक के एटीएम को काट रहा था ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा चोर / लुटेरों के विरूद्ध चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान कड़ी मेहनत लगनशीलता से एटीएम चोर अभियुक्त आकाश गुप्ता पत्र स्व0 अशोक गुप्ता नि0 11/3 विभव नगर थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद उम्र 27 वर्ष हाल पता किराए का मकान फ्लैट नं0 803 ट्विन टॉवर ऑर्चिडग्रीन सोसाइटी थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद को यूनियन बैंक के एटीएम जलेसर रोड आर्य नगर को गैस कटर से काटकर कैश चोरी करने के प्रयास के दौरान, आज दिनांक 07.02.2023 समय करीब 04.00 बजे एटीएम के अन्दर से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त आकाश गुप्ता उपरोक्त द्वारा पूर्व में भी दि0 02.02.2023 की रात्रि में जलेसर रोड आर्य नगर स्थित पंजाब नैशनल बैंक के एटीएम को गैस कटर से एटीएम काटने का प्रयास किया था, जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 99/23 धारा 427/380/511 भादवि बनाम अज्ञात थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद पर पंजीकृत किया गया था एवं दि0 04.02.2023 को जैननगर स्थि बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को भी काटने का प्रयास किया था । आज दिनांक 07.02.2023 को जलेसर रोड विभव नगर स्थित हिटाची एटीएम को काटने का प्रयास किया और फिर जलेसर रोड स्थित यूनियन बैंक के एटीएम को काटते हुए अभियुक्त आकाश उपरोक्त को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया । अभियुक्त आकाश गुप्ता के कब्जे से एटीएम काटने के उपकरण भी बरामद किए गए है, बरामदशुदा उपकरणों व एटीएम चोरी को गैस कटर द्वारा काटकर कैश चोरी करने के प्रयास के आधार पर अभियुक्त आकाश गुप्ता उपरोक्त के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर विधिक कार्यवाही की गयी ।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त–
1- आकाश गुप्ता पुत्र स्व0 अशोक गुप्ता नि0 11/3 विभव नगर थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद हाल पता किराए का मकान फ्लैट नं0 803 ट्विन टॉवर ऑर्चिडग्रीन सोसाइटी थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद

पंजीकृत अभियोगों का विवरण–
मु0अ0सं0 99/23 धारा 427/380/511 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
मु0अ0सं0 113/23 धारा 380/411/427 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद

*बरामदगी –
1.एक अदद एलपीजी सलेन्डर
2.एक अदद ऑक्सीजन सलेन्डर मय गैस कटर
3.दो अदद गैस के पाइप
04.एक अदद बैग जिसमें 02 अदद प्लास व एक कटर व एक टेस्टर व दो अदद पाना व एक अदद सब्बल व एक स्प्रे पेन्ट व एक अदद सूत की रस्सी व पतला लोहे का तार व एक अदद टेप व लोहा काटने वाली आरी एक अदद व एक प्लास्टिक की बोतल में पैट्रोल लगभग 150 ग्राम व एक अदद चाबी का गुच्छा जिसमें छोटी बडी 06 चाबी ।
5.एक अदद पर्स जिसमें 03 अदद आधार कार्ड, 01 अदद वोटर कार्ड व 01 अदद मैट्रो कार्ड व एक अदद डेबिड कार्ड एचडीएफसी बैंक व एक अदद डैबिट कार्ड स्टेट बैंक
6.दो अदद कैमरा जिसमें एक टूटा हुआ
7.एक अदद मोबाइल एक अदद पैन कार्ड व एक अदद पैटिएम कार्ड व एक अदद दिल्ली मैट्रो कार्ड व एक अदद डेबिट कार्ड बैंक ऑफ बडौदा व एक अदद डीएल व एक अदद विजिटिंग कार्ड व एक अदद चैक एसबीआई व एक अदद पासपोर्ट व जामातलाशी के 860/- रूपये व एक अदद मोबाइल
8.एक अदद मोटरसाइकिल ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री नरेन्द्र कुमार शर्मा थाना उत्तर, फिरोजाबाद
2. उ0नि0 श्री जयचन्द बाबू शर्मा थाना उत्तर फिरोजाबाद
3. उ0नि0 श्री भाऩू प्रताप सिंह थाना उत्तर जिला फिरोजाबाद
4. का0 604 अमित कुमाऱ थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
5. चालक है0का0 रामकुमार थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
6. का0 905 टीकेश तेवतिया थाना उत्तर जपपद फिरोजबाद

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh