थाना नसीरपुर पुलिस टीम द्वारा धारा 307 का फर्जी मुकदमा लिखाने वाले अभियुक्त शीलू उर्फ शीलेन्द्र को जाँच में दोषी पाये जाने पर किया गया गिरफ्तार । 🔰

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा फर्जी मुकदमा लिखाकर निर्दोष लोगों को फँसाने वाले अभियुक्तो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक देहात के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के मार्गदर्शन में दिनाँक 06.02.2023 को थानाध्यक्ष नसीरपुर श्री संजुल पाण्डेय द्वारा मय हमराह हे0का0 718 बिजेन्द्र सिंह, का0 483 अमित कुमार व चालक का0 155 रामनिवास के द्वारा वाँछित अभियुक्त शीलेन्द्र उर्फ शीलू को सम्बन्धित मु0अ0सं0 11/2023 धारा 177/178/182/ 193/195 सपठित धारा 307 भादवि, थाना नसीरपुर, फिरोजाबाद को अभियुक्त के ग्राम नगला घनी थाना जसराना से गिरफ्तार किया गया है, अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

अभियुक्त शीलेन्द्र उर्फ शीलू द्वारा प्रतिवादी पक्ष हेमेन्द्र उर्फ हिमांशु व हेमेन्द्र पुत्र नरेन्द्र निवासीगण नगला घनी थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद को झूठी मनगढन्त कहानी बनाकर फँसाने के उद्देश्य से थाना नसीरपुर पर मु0अ0सं0 11/2023 धारा 307 भादवि में पंजीकृत कराया गया था ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पताः-
1-शीलू उर्फ शीलेन्द्र पुत्र राजेन्द्र उर्फ पप्पू निवासी ग्राम नगला घनी थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।

आपराधिक इतिहासः-
1-मु0अ0सं0 364/2020 धारा 41, 102 द.प्र.स. व 411,414,420 भादवि थाना टूण्ड़ला, फिरोजाबाद ।
2-मु0अ0सं0 11/2023 धारा 177/178/182/ 193/195 सपठित धारा 307 भादवि थाना नसीरपुर,फिरोजाबाद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1- थानाध्यक्ष संजुल पाण्डेय थाना नसीरपुर फिरोजाबाद ।
2- उ0नि0 राघवेद्र सिंह थाना नसीरपुर, फिरोजाबाद ।
3- हे0का0 718 बिजेन्द्र सिंह थाना नसीरपुर फिरोजाबाद ।
4- का0 483 अमित कुमार थाना नसीरपुर फिरोजाबाद ।
5- का0 155 रामनिवास थाना नसीरपुर फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh