थाना लाइनपार पुलिस टीम की बडी सफलता, 05 वर्ष से फरार चल रहे वारंटी अभियुक्त कान्हा को किया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा विगत 05 वर्ष से पोक्सो एक्ट में फरार चल रहे एक नफर वारंटी अभियुक्त कान्हा पुत्र सीताराम उम्र 32 वर्ष निवासी 1/445 सुहाग नगर थाना दक्षिण फिरोजाबाद सम्बन्धित 506,354,323,452 भादवि व 7 पोक्सो एक्ट थाना लाइनपार को दिनांक 04-02-2023 को सुहाग नगर से गिरफ्तार कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार शुदा वारंटी अभियुक्त —
कान्हा पुत्र सीताराम उम्र 32 वर्ष निवासी 1/445 सुहाग नगर थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद
गिरफ्तार करने वाली पुलिस-टीम-
1-प्र0नि0 श्री अनिरुद्ध प्रताप सिंह, थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 श्री कृष्ण कुमार गौतम, थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
3-है0का0 474 धर्मेन्द्र सिंह, थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
4-है0का0 565 अनिल कुमार, थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।