डायल 112 की पीआरवी 0675 का सराहनीय कार्य, पीआरवी कर्मियों द्वारा थाना नसीरपुर क्षेत्रान्तर्गत लाछपुर पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल भरवाते समय बाइक में लगी आग को फायर एक्जिब्यूसर (आग बुझाने का सिलेण्डर) से तत्काल आग को बुझाया ।
क्षेत्र में भ्रमण कर रही पीआरवी 0675 द्वारा बिना देरी किए अपनी गाडी से फायर एक्जिब्यूसर (आग बुझाने का सिलेण्डर) निकालकर आमजन के सहयोग से आग पर पाया काबू ।
आमजन द्वारा पीआरवी 0675 पर तैनात कर्मियों की की गयी प्रशंसा ।
पेट्रोल पम्प पर एक बडी घटना होने से बचाया पेट्रोल पम्प कर्मियों द्वारा पुलिस का धन्यवाद व्यक्त करते हुए आभार प्रकट किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा पीआरवी 0675 पर तैनात पुलिसकर्मियों को नगद ईनाम एवं प्रशस्ति पत्र से किया जाएगा सम्मानित ।
About Author
Post Views: 257