थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा 02 चोरों को चोरी की स्पलैण्डर मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद द्वारा चोरों / लुटेरों के विरूद्ध चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के अतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान दिनाँक-3/2/23 को मुखबिर की सूचना पर नीबू वाला बाग गली नं0 4 के सामने थाना रसूलपुर से अभियुक्तगण 1.राजकुमार पुत्र मुन्नालाल उम्र करीब 22 वर्ष 2.दीपू पुत्र फेरु सिंह उम्र 23 वर्ष निवासीगण ग्राम नगला पचिया थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद को चोरी की एक अदद मोटर साईकिल स्पलेन्डर प्लस बिना नम्बर प्लेट,चेसिस नम्बर MBLHAW09XKHCA0792 के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के विरूद्ध मु0अ0सं0-59/23 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411 भादवि पंजीकृत कर मा0न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।
पूछताछ के क्रम में दोनो अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि साहब यह मोटर साइकिल हमारे साथी प्रदीप यादव पुत्र नीटू निवासी ग्राम नगला पचिया थाना फिरोजाबाद दक्षिण ने हमारे साथ मिलकर दिनांक 29.01.2023 को शाम के समय जगदम्बा ग्लास के गेट के सामने से चोरी की थी तथा पकडे जाने के डर से मोटर साइकिल की नम्बर प्लेटे हटा दी थी आज हम तीनों इस मोटर साइकिल को बेचने के लिए घूम रहे थे कि आपने पकड लिया। जो व्यक्ति मोटर साइकिल से उतर कर भागा है वही प्रदीप यादव है अभियुक्तगण के कब्जे से बरामद मोटर साइकिल स्पलेन्डर प्लस के चेचिस नम्बर MBLHAW09XKHCA0792 को इ चालान एप पर डालकर चैक किया गया तो गाडी मोटर साइकिल का नम्बर UP83AV8580 है तथा वाहन स्वामी छिदामी लाल पुत्र देवी दयाल मो0नं08395040248 पता नगला पचिया हिमायूपुर फिरोजाबाद अंकित है। थाना दक्षिण मे काल करके जानकारी की गई तो पता चला कि मोटर साइकिल संख्या UP83AV8580 हीरो स्पलेन्डर प्लस के सम्बन्ध में थाना दक्षिण पर मु0अ0स0-074/2023 धारा 379 भा0द0वि पंजीकृत हैं । थाना दक्षिण को बरामदा मोटर साइकिल के सम्बन्ध में जानकारी दी गई है ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण –
1. राजकुमार पुत्र मुन्नालाल ग्राम नगला पचिया थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
2. दीपू पुत्र फेरु सिंह निवासी ग्राम नगला पचिया थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक, समयः-
नीबू वाला बाग गली नम्बर 4 के सामने समय करीब 11.15 बजे
बरामदगी का विवरण
1. मोटर साइकिल स्पलेन्डर प्लस बिना नम्बर प्लेट जिसका चेचिस नम्बर MBLHAW09XKHCA0792 जिसका मोबाइल एप पर नं0 -UP83AV8580 प्रदर्शित है।
आपराधिक इतिहासः-
राजकुमार पुत्र मुन्नालाल निवासी ग्राम नगला पचिया थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद
1. मु0अ0सं0—74/23 धारा 379 भादवि थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद
2. मु0अ0सं0-59/23 धारा-41/102 सीआरपीसी व 411 भादवि थाना रसूलपुर
आपराधिक इतिहासः-
दीपू पुत्र फेरु सिंह निवासीगण ग्राम नगला पचिया थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद
1.मु0अ0सं0—74/23 धारा 379 भादवि थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद
2.मु0अ0सं0-59/23 धारा-41/102 सीआरपीसी व 411 भादवि थाना रसूलपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री कमलेश सिंह थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद।
2. उ0नि0 श्री सुनील कुमार थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद
3. एचसी-1003 तारिक बेग थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद
4. कां0 1402 मुकेश कुमार थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद