फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण गुणवत्ता परक एवं निर्धारित समय अंतराल में किया जाए, निस्तारित आख्या का भौतिक सत्यापन उच्चाधिकारियों द्वारा निरंतर किया जा रहा है, इसलिए निस्तारित आख्या भेजते समय सम्बंधित अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर निरीक्षण कर ले। आईजीआरएस पोर्टल पर लम्बित संदर्भों को हर हाल में निस्तारित करना सुनिश्चित करें। केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों एवं योजनाओं के लाभार्थियों के लम्बित आवेदन पत्रों को शीघ्र संबंधित अधिकारियों को हस्तांतरित किया जाए। ताकि पात्र लाभार्थियों को विशेष योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। मा0 मुख्यमंत्री जी के प्राथमिकता वाले विकास कार्यों वाली योजनाओं में विशेष रुचि लेकर संबंधित अधिकारी योजनाओं में अपेक्षित प्रगति करें। जिलाधिकारी ने बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी को कडे़ निर्देश देते हुए कहा कि अपने विभाग से सम्बन्धित शिकायतों को त्वरित गति एवं गुणवत्ता के साथ निस्तारित कराना सुनिश्चित करें।
उक्त निर्देश जिलाधिकारी रवि रंजन ने तहसील सिरसागंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिए कि भूमि विवाद शिकायतों को राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मौके पर भेजकर स्थलीय निरीक्षण कराकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराए। समाधान दिवस के दौरान अवैध कब्जों एवं भूमि-विवाद से सम्बंधित शिकायतों का निस्तारण किए जाने हेतु उन्होंने कहा कि राजस्व, चकबंदी एवं पुलिस विभाग की टीम संयुक्त रूप से कार्यवाही कर पीड़ित को कब्जा दिलाएं तथा अनाधिकृत कब्जा करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करें। पुनः कब्जा करने वालों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज किए जाए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अवैध कब्जों, राशन कार्ड, विद्युत विभाग, आवास योजना, शौचालय योजना आदि से सम्बंधित 57 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 4 शिकायती प्रार्थना पत्र का मौके पर ही निस्तारण किए गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान शिकायतकर्ता अजय प्रताप सिंह निवासी नगला हरलाल भागरूचन मानिकपुर ने बताया कि गांव में आम रास्ता सोनपाल के घर से बम्बा तक गया हुआ है, जो कि रास्ते पर गांव के ही सोनपाल, रामधार, गजेन्द्र महेन्द्र व अरविन्द व अन्य ने अवैध अतिक्रमण कर लिया है जिस कारण समस्त निवासीगणों को आने जाने में समस्यओ का सामना करना पड रहा है, जिस पर जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम व क्षेत्राधिकारी सिरसागंज को संयुक्त रूप से मौके पर जाकर खाली कराने के निर्देश दिए। इसी प्रकार से शिकायतकत्री सुशीला देवी स्व0 रामकैलाश निवासी नगला मानसिंह ने बताया कि उनके खेत को विपक्षीगण विश्नूदयाल, राधेश्याम, अशोक, यतेन्द्र द्वारा अवैध कब्जा कर लिया है। उन्होने बताया कि लेखपाल द्वारा अभी तक मेरे खेत को दबंगों से मुक्त नही कराया है, और न मेरी अभी तक सुनवाई नही हुई है, जिसको जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लेते हुए आर आई, सीओ चकबन्दी व एसएचओ सिरसागंज को निर्देश दिए कि मौके पर जाकर जांच गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने पुलिस सम्बंधित शिकायतों को सुना एवं उनके प्रभावी व निर्धारित समयावधी में निस्तारण के निर्देश सम्बंधित अधिकारीयों को दिए। इस दौरान उपजिलाधिकारी सिरसागंज डा0 बुशरा बानो, क्षेत्राधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।