जनपद फिरोजाबाद में यूपी-112 ने स्टाल व सेल्फी प्वाइंट लगाकर नागरिकों को किया जागरुक ।

👉🏻 ज़िले में प्रतिदिन 100 से अधिक नागरिकों को पहुँचायी जाती है सहायता ।

👉🏻 10 मिनट से भी कम समय में पहुँचती है पुलिस सहायता ।
आम नागरिकों को उत्तर प्रदेश पुलिस की विभिन्न जनोपयोगी सेवाओं जागरुक करने के उद्देश्य से जनपद फिरोजाबाद जैन मन्दिर चौराहा व मैनपुरी चौराहा शिकोहाबाद पर 2-2 स्टाल लगाये गए । श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक यूपी-112 के निर्देशानुसार दिनांक 26-01-2023 से 27-01-2023 तक स्टाल लगाकर यूपी-112 की सेवाओं के प्रचार –प्रसार हेतु सेल्फी पॉइन्ट बनाकर जागरुकता अभियान चलाया गया । जिसमें महिलाओं, पुरुष एवं बच्चों को यूपी-112 वाले स्टीकर कैप, एटीम कवर, पम्पलेट्स, डेंगूलर,व टाँफीया आदि सामाग्री वितरित की ।

दूसरों की मदद को आगे आएँ, इस संदेश के साथ यूपी-112 के कर्मियों ने स्टाल पर नागरिकों को पुलिस की सेवाओं से जागरुक किया।
इसी क्रम में पुलिस कर्मियों ने बुजुर्गों और महिलाओं से भी संवाद कर उनसे 112 की सवेरा और नाईट एस्कॉर्ट सेवा की जानकारी साझा की । इस मौक़े पर यूपी-112 द्वारा मित्र पुलिसिंग का संदेश दिया और बताया कि पुलिस कैसे मित्र बनकर मदद करती आ रही है ।

यूपी पुलिस की आपातकालीन सेवाओं ने लोगों विशेषकर बच्चों को इस बारे में जागरूक करने के लिए अपने दो-पहिया और चार-पहिया पीआरवी वाहन भी तैनात किये । इस मौके पर प्रभारी यूपी-112 श्री जगदम्बा सिंह ने इस अभियान के बारे में जनमानस को आपातक़ालीन सेवा कैसे काम करती हैं के बारे में लोगों को जानकारी दी गयी और बच्चों को 112 की कैप पहनायी गयी । कैप पर में छोटे- छोटे स्लोगन जैसे “दिन हो या रात, 112 है आपके साथ”,लिखे गए हैं। जनपद के नागरिकों ने मित्र पुलिस के इस रूप को जमकर सराहा ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh
preload imagepreload image