फिरोजाबाद। मंगलवार को भाजपा कार्यालय पर पार्टी की कार्ययोजना की बैठक हुई। जिसमें आगामी चुनावों को लेकर सोशल और आईटी मीडिया वर्ग को मजबूत करने पर जोर दिया गया। वहीं, सांसद ने नए उत्तर प्रदेश बनने के बारे में बताया।
सांसद डा. चंद्रसेन जादौन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में सुरक्षा, सुशासन और संभावनाओं से युक्त नए उत्तर प्रदेश को सशक्त, स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य सिद्ध हो रहा है। सबका साथ सबका विश्वास के मूलमंत्र के सिद्धांत पर पार्टी पदाधिकारी व पार्टी के कार्यकर्ता कार्ययोजना बनाकर हर वर्ग के बीच पहुंचकर मोदी सरकार व योगी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूती प्रदान करने के लिए बूथ व मंडल स्तर पर कार्यकर्ता प्रवास करें। जिला संयोजक वृंदावन लाल गुप्ता ने पार्टी पदाधिकारियों व मंडल अध्यक्षों व मंडल महामंत्रियों को डाटा प्रबंधन की जानकारी से अवगत कराते हुए सोशल मीडिया के पदाधिकारियों व आईटी विभाग को सक्रिय रूप से कार्य करने को प्रेरित किया। बैठक में जिला सहकारी बैंक के जिला चेयरमैन अतुल प्रताप सिंह, जिला प्रवक्ता मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष दीपक राजोरिया, जिला मंत्री दुष्यंत सिंह जादौन, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, संजय चक, शैलेन्द्र सिंह, राजीव गुप्ता, सोशल मीडिया के जिला संयोजक गोपाल कृष्ण सिंह, आईटी विभाग के जिला संयोजक शिवम शर्मा, पूर्व विधायक हरिओम यादव, पूर्व विधायक ओम प्रकाश वर्मा, सिरसागंज चेयरमैन सोनी शिवहरे, कमलेश राजपूत, माया देवी सागर, पुष्पेन्द्र गुप्ता, दिनेश गुप्ता, राजेश चोहान, भीकम सिंह कुशवाह, रूपेश शुक्ला, विनोद प्रताप सिंह, पूरन सिंह लोधी, केके शर्मा, सुशील चक, त्रिलोकी शर्मा, विकास पालीवाल आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार