डीएम ने निवेश एवं रोजगार की थीम पर तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश दिवस समारोह कार्यक्रम का फीता काट कर किया शुभारम्भ।
विभिन्न विभागों की प्रदर्षनी व स्टॉल के माध्यम से उत्तर प्रदेष के स्थापना एवं संस्कृति तथा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को कराया गया अवगत।
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस 2023 के अवसर पर जनपद में भव्य कार्यक्रम आयोजित किये गये इन कार्यक्रमों के द्वारा जहाँ शासन की जन कल्याणकारी योजनायें, नीतियों व उपलब्धियों से अवगत कराया गया वहीं सूचना विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी के माध्यम से उत्तर प्रदेश की स्थापना के इतिहास एवं संस्कृति से भी आम जन को परिचित कराया गया। उत्तर प्रदेश दिवस समारोह का मुख्य तीन दिवसीय कार्यक्रम विकास भवन परिसर में आयोजित किया गया है, जिसका जिलाधिकारी रवि रंजन व मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने फीता काट कर शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी व स्टॉलों पर पहुँच कर उनके बारें में जाना। निवेश एवं रोजगार से जुड़ी हुई स्टॉलों पर समावेशी विकास के लिये व रोजगार के लिये प्रेरित किया। सूचना विभाग द्वारा लगायी गयी उत्तर प्रदेश राज्यकीय अभिलेखागार से अधिकृत डेटा पर आधारित प्रदर्शनी पांडाल पर पहुँच कर अंग्रेजी शासन काल से उत्तर प्रदेश के विभिन्न नाम, उत्तर प्रदेश का प्रादेशिक विस्तार व उत्तर प्रदेश की संरचना जिसके अन्तर्गत फोर्ट विलियम बंगाल क्षेत्र 1775 से 1833 तक उसके उपरान्त फोर्ट विलियम बंगाल का विभाजन बंगाल प्रेसीडेन्सी व आगरा प्रेसीडेन्सी 1834, आगरा प्रेसीडेन्सी का नाम नार्थ वेस्टर्न प्राविंसेज रखा गया तथा इसकी राजधानी इलाहाबाद से आगरा 1836 स्थानान्तरित कर दी गयी। नार्थ वेस्टर्न प्राविंसेज की राजधानी आगरा से पुनः आगरा से इलाहाबाद 1858 कर दी गयी, नार्थ वेस्टर्न प्राविंसेज एण्ड अवध 1877 यूनाईटेड प्राविंसेज ऑफ आगरा एण्ड अवध 1902, यूनाईटेड प्राविंसेज ऑफ आगरा एण्ड अवध का नाम बदल कर 1937 में बदल कर यूनाईटेड प्राविंसेज रखा गया, यूनाईटेड प्राविंसेज से 24 जनवरी, 1950 को बदलकर उत्तर प्रदेश रखा गया। इस उत्तर प्रदेश के प्रादेशिक विस्तार व उत्तर प्रदेश संरचना को लोगों ने खूब पड़ा और जानकारी प्राप्त की।
इसी प्रकार से बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा लगायी गयी आधुनिक प्रदर्शनी व देश को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के मॉडल प्रस्तुत कर विद्याथियों की अभी से इस क्षेत्र में सोच बदलने पर जोर दिया गया। इसके बारे में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विस्तार से बताते हुये कहा कि विद्याथियों को इस क्षेत्र में अभी से बताया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कृषि विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी में एफ0पी0ओ0 शिव काशी द्वारा जैविक खेती के माध्यम से उच्च गुणवत्ता के आलू प्रदर्शन से प्रभावित हुये और जानकारी प्राप्त की जिसमें अचिन्तय कुमार ने बताया कि हमारा फॉर्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइज एफ0पी0ओ0 उच्च गुणवत्ता वाले आलू के बीज में उत्पादन का काम करता है। वर्तमान में विकास खण्ड हाथवन्त के ग्राम बनवीरपुर कुढ़ी में स्थित है और बायो फोर्टीफाईड आलू की किस्म के उत्पादन में काम कर रहे हैं जिसे कुफरी नीलकण्ठ के नाम से जाना जाता है, जिसमें सामान्य आलू की तुलना में उच्च एण्टीऑक्सीडेंट गुण होते है जो इसे स्वास्थ्य उपभोग के लिए अच्छा बनाता है, जिससे प्रभावित होकर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को निर्देशित किया कि वह इसे अपने कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालयों व परिषदीय विद्यालयों में बनाए जा रहें मध्यान्ह भोजन में प्रयोग कराए, जिससे बच्चों का स्वास्थ्य उत्तम हो। कार्यक्रम के दौरान उप निदेशक कृषि हरनाथ सिंह, जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित समबन्धित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।