फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के मा0 मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास, राजनैतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज तथा नागरिक सुरक्षा विभाग, उ0प्र0 सरकार धर्मपाल सिंह जी की अध्यक्षता में गौवंश संरक्षण एवं छुट्टा गोवंशों को अभियान चलाकर गौ संरक्षण केंद्रों में रखने के सम्बन्ध में विकास भवन सभागार मंे बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तारपूर्वक समीक्षा की गयी। समीक्षा में पशुधन विभाग द्वारा बताया गया कि जनपद में पशु चिकित्सालयों की संख्या 29 है, जिसमें 24 पशु चिकित्साधिकारी व 27 पशुधन प्रसार अधिकारी के अतिक्ति 7 वैटनरी फार्मासिस्ट कार्यरत है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा बताया कि जनपद मंे 41 अस्थाई व स्थाई गौशाला संचालित है जिनमें 8 गौशाला शहरी क्षेत्र में एवं 33 गौशाला ग्रामीण क्षेत्र में संचालित है। उन्होने बताया कि 100 दिवसीय मिशन 75 लाख कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम में सेक्स्ड साॅर्टेड सीमन के कार्यक्रम में प्रदेश में जनपद चैथे स्थान पर रहा है। उन्होने बताया कि जनपद में निराश्रित गौवंश मंे अनुमानित संख्या 9000 है, जिसमें से अब तक 6414 गौवंशों को संरक्षित किया गया है तथा शेष गौवंश निराश्रित घूम रहे है। जिसको मा0 मंत्री जी ने गम्भीरता से लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि वह सभी खण्ड विकास अधिकारी व पशु विभाग एवं ग्रामीणों के सहयोग से 20 जनवरी से 20 फरवरी 2023 तक अभियान चलाकर गौसंरक्षण कंेद्रों पर पहुचाऐं जाए। उन्होने स्पष्ट रूप से कहा कि निराश्रित गौवंश किसानांे के खेतों में और सड़कों पर दिखाई नही देना चाहिए। इसके साथ उन्होने यह भी कहा कि इसके उपरान्त यदि किसी भी पशुपालक के द्वारा गोवंश को छोड़ा जाता है तो उसके विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही भी की जायेगी। उन्होने कहा कि 41 संचालित गौ संरक्षण केंद्रांे के अतिरिक्त निर्माणाधीन गौ संरक्षण केंद्र को जल्द चालू कराया जाए। गौ संरक्षण केंद्रों पर प्रकाश की व्यवस्था हेतु मा0 मंत्री जी ने निर्देश दिये कि मा0 विधायक निधि से गौशालाओं पर सोलर लाइट की व्यवस्था की जाये, एवं पशुपालन विभाग नोडल विभाग के रुप में कार्य कर रहा है परन्तु उनके पास गौंवश संरक्षण कार्य के लिये संसाधन कम है।
बैठक के उपरांत मा0 मंत्री जी ने निरीक्षण भवन सभागार में प्रेस वार्ता कर पत्रकारांे के सवालांे का एक-एक कर जबाब दिया। उन्होने एक प्रशन के जबाब में कहा कि देशी गाय का दूध अमृत है, किसान गौ आधारित खेती करें। उन्होने कहा कि गाय के गोबर की खाद लगाआगे तो उत्पादन अच्छा पाओगे। उन्होने कहा कि पी0पी0 माॅडल पर गौशालाओं को विकसित किया जाएगा। उन्होने उद्यमियों से भी आग्रह किया कि वह इसमें निवेश करें। बैठक के दौरान जिलाधिकारी रवि रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, अपर निदेशक पशुधन सहित सम्बन्धित जिला व ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।